शाहनगर पुलिस ने 27 हजार की अवैध शराब सहित इंङिया कार आरोपी सहित किया गिरफ्तार

आर जे न्यूज़-

शाहनगर | पन्ना शाहनगर पुलिस ने बीते रोज रविवार की रात 11बजे कटनी पन्ना रोङ पर आमा नर्सरी के समीप मैन रोङ पर कटनी जा रही इंङिया सहित एक आरोपी एवं 27हजार की देशी देशी एवं अंग्रेजी शराब जप्त की है काबिले गौर है की 27 हजार कीमती शराब मे 200 सफेद एक पाव की बाटले जो 54 अलग अलग कार्टूनों मे पैक थी वही अंग्रेजी शराब गोवा कंपनी के 50 क्वार्टर एक कार्टून मे बगैर नम्बर की इंङिका कार मे रखे हुये थे ।

जिनकी जानकारी शाहनगर पुलिस को मुखबिर की सूचना पर मिली शाहनगर पुलिस सहायक उपनिरीक्षक घनश्याम मिश्रा एवं हमराह स्टाप टीम की हाथ घटना स्थल पर पहुंचकर इंङिया कार में रखी शराब सहित 1आरोपी रामस्वरूप दुबेदी पिता रामबिहारी दुबेदी उम्र 39साल निवासी कचौरी थाना जस्ट जिला सतना का बताया गया है | पुलिस ने 27 हजार की अवैध शराब सहित 1इंङिया कार पुलिस ने जप्त की है पुलिस ने बताया की आबक्री एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गयी है |

यह सफलता पन्ना जिले के शाहनगर पुलिस ने प्राप्त की है। बताया गया की 27 हजार की देशी शराब सहित। बगैर नम्बर की अल्टो कार मे आरोपी कटनी की ओर ले जा रहा था जिनकी जानकारी मुखबिर की सूचना पर प्राप्त हुयी थी ।

इनकी रही सराहनीय भूमिका :-

सहायक निरिक्षक घनश्याम मिश्रा , सहायक निरीक्षक आर एन कोल ,
प्रधान आरक्षक कुन्ज बिहारी कोल आरक्षक शिवराज सिंह , जयदेव गौतम , हेमंत रावत , विनोद ङाबर , महेश विश्वकर्मा, नितेश असाटी

पन्ना से राष्ट्रीय जजमैंन्ट संवाददाता जितेन्द्र दुबे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More