स्वच्छता सैनिकों ने गाटर घाट में किया सफाई अभियान कमिश्नर सहित समाजसेवी रहे उपलब्ध

आर जे न्यूज़-

कटनी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के मापदण्डों के अनुरूप नगर के जल स्रोतों की सफाई व्यवस्था हेतु निगम प्रशासन द्वारा निगम की सहयोगी संस्था ओम सांई विजन के संयुक्त तत्वाधान में गाटरघाट पहुंचकर विषेष थीमेटिक डाईव का आयोजन किया जाकर नदी, घाट एवं घाट के चारों ओर के क्षेत्र में विषेष सफाई अभियान चलाया जाकर 45 बोरी कचरा निकाला जाकर स्वच्छता का संदेष प्रसारित किया गया।

आयोजित विषेष थीम में निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे सहित उपस्थित समस्त जनों द्वारा संयुक्त रूपप से श्रमदान कर गाटर घाट नदी के बाहर घाट के चारों ओर बिखरे फूल माला, पन्नी, कपडे एवं अन्य वस्तुओं की बिनाई की जाकर कचरे को कैरीबैग में एकत्रित किया गया।

घाट के दोनों किनारे के प्लेटफार्म की झाडू लगाकर सफाई कार्य, नदी में जमा चोई, काई एवं अन्य अपषिष्ट को पंजा, नेट एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से नदी से बाहर निकाला जाकर निकले कचरे को कैरीबैग में भरकर कचरा वाहन के माध्यम से एम.एस.डव्ल्यू प्लांट भेजा गया। अभियान के दौरान निगम के स्वच्छता सैनिकों द्वारा घाट के किनारे नाले की अच्छी तरह से सफाई तथा उसके चारों ओर की खरपतवार की सफाई की जाकर कीटनाषक दवा का छिडकाव किया गया।

सफाई अभियान के अंत में निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें उपस्थित समस्त जनों को नगर में स्वच्छता बनाये रखनें एवं नदी घाटों तथा किसी भी प्रकार के जल सा्रेतो मंे गंदगी न करनंे एवं इस हेतु दूसरों को प्रेरित करनें हेतु सवच्छता की शपथ दिलाई जाकर कटनी नगर को स्वच्छता में नंबर-1 बनानें हेतु निगम प्रषासन का सहयोग प्रदान करनें की अपील की।

अभियान के दौरान उपायुक्त श्री अषफाक परवेज कुरैषी, नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिषन आदेष जैन, उपयंत्री पवन श्रीवास्तव, रवि हिनोते, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एम.एल.निगम, सहित निगम के अन्य कर्मचारियों, समाज सेवी रेखा अंजू तिवारी, मंजूषा गौतम, आरती शुक्ला, मुस्कान डीम फाउन्डेषन के सदस्यों, महाकाल सेवा समिति के सदस्यों, ओम साई विजन प्रोजेक्ट मैनेजर जीषान खान सहित टीम के सदस्यों, आई.सी.यू.सी सहित एम.एम.डव्लयू टीम की उपस्थ्तिि रही।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More