सीतापुर की तहसील में चल रहा था फर्जी कागजात बनाने का गोरखधंधा

सीतापुर अधिकारियों की कलम पर डाल रहे डकैती यह धंधा काफी दिनों से चल रहा था जब सर के ऊपर पहुंचा पानी खेल का हुआ पर्दाफाश तो अधिकारियों में सनसनी फैल गई आनन-फानन जांच होने लगी लोक बड़ी कार्यकर्ता को तत्काल पुलिस को सूचना दे कर गिरफ्तार करवाया लेकिन जिन अधिकारियों की कलम की पावर की गरिमा को पैसे का जरिया बनाकर डकैती डालने का काम लोक बाड़ी कार्यकर्ता कर रहा था

यह सब कुछ एक ही दिन में नहीं बहुत पहले से कर रहा होगा हवा मे खुशबू आ रही थी यह सब सेटिंग के होते चल रहा था जब मामला मीडिया के सामने पहुंचा तू दाबने की कोई गुंजाइश न देखते हुए अधिकारियों ने संज्ञान लिया एक फरियादी एसडीएम सदर अमित भट्ट के पास अनुदान से संबंधित एक प्रपत्र लेकर पहुंचा प्रपत्र देखकर एसडीएम सदर अमित भट्ट को कागजात संदिग्ध लगे तब उन्होंने संबंधित लेखपाल को फोन कर मामले की जानकारी ली कि फरियादी पात्र है या नहीं तब लेखपाल ने एसडीएम साहब को साफ मना कर दिया जिन कागजात पर साइन की बात हो रही है वह मेरे द्वारा पास करने को कह रहे हैं वह मेरे द्वारा नहीं किए गए हैं

ना ही मैंने उसको पास किया है तब एसडीएम ने फरियादी से पूछा कि उसने यह कागजात कहां से बनवाए हैं कब कलेक्ट्रेट में स्थित एक लोकवाणी को फरियादी ने बताया कि मैंने यह कागजात वहां से बनवाए हैं तब एसडीएम इन्हें तुरंत वहां पहुंचकर जानकारी की तो मालूम पड़ा किए कागजात फर्जी हैं फिर वहां के सारे कागजात की जांच कराई गई और भी वहां से फर्जी कागज मिले तब एसडीएम ने पुलिस को बुलाकर लोकवाणी का संचालन कर रहे मनोज कुमार हिरासत मे ले लिया और लोकवाणी में मौजूद लैपटॉप व सारे प्रपत्र कब्जे में ले लिए

और वहां से फर्जी मोहरे भी मिली फिर लोकवाणी को बंद करवा दिया गया और आरोपी मनोज कुमार को विकास भवन में समाज कल्याण विभाग भी ले जाया गया वहां पर भी कुछ विभाग के बाबू का कामकाज संदेह के घेरे में है एसडीएम ने आरोपी को कोतवाली भेज दिया और सभी संबंधित मामले की जांच के आदेश दे दिया हैं।

इस मामले में सीओ सिटी  पीयूष कुमार सिंह व शहर कोतवाल  तेज प्रकाश सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स व तहसील के लेखपाल व अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय जजमेंट मीडिया ग्रुप स्पेशल संवाददाता ओपी शुक्ला के साथ 

कैमरामैन राहुल तिवारी

सीतापुर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More