13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना से बदलेगा नैनीताल, शासन से अवमुक्त हुई 191 लाख की धनराशि

आर जे न्यूज़-

नैनीताल। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत की महत्वाकांक्षी एवं ड्रीम प्रोजेक्ट 13 डिस्ट्रिक 13 डेस्टिनेशन योजना को जनपद में शीघ्र लगेेंगे पंख। प्रदेश में सर्वप्रथम नैनीताल जनपद को योजना हेेतु 191 लाख की धनराशि शासन से अवमुक्त हो गए हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल के सार्थक प्रयासों व तत्परता से 13 डिस्ट्रिक 13 डैस्टिनेशन योजना के अन्तर्गत जनपद नैनीताल में चिन्हित मुक्तेश्वर सर्किट मे हिमालय दर्शन थीम के आधार पर विकसित करने हेतु प्रदेश में सर्वप्रथम जनपद नैनीताल को योजना हेतु धनराशि अवमुक्त हुई।

जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टीनेशन के अन्तर्गत जनपद के दूरस्थ क्षेत्र वाले धार्मिक, सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक सौन्दर्ययुक्त वादियों का विकास करना है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टीनेशन में जनपद के मुक्तेश्वर को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि पर्यटक नैनीताल के साथ ही जनपद मुख्यालय के दूरस्थ मुक्तेश्वर क्षेत्र की प्राकृतिक सुन्दरता के साथ ही आसानी से हिमालय की बर्फीली वादियों के दर्शन कर सकेंगे। नये पर्यटक डेस्टिनेशन विकसित होने से क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही वहां की आधारभूत सुविधाओं जैसे सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सुविधाओ में भी इजाफा होगा।
जनपद नैनीताल प्रथम जनपद है जिसने प्रोपर प्लानिंग करते हुए प्रोजेक्ट सबसे पहले तैयार करके प्रस्तुत किया था। प्रोपर प्लांनिंग से तैयार डीपीआर के परिणाम स्वरूप 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टीनेशन योजना के अन्तर्गत जनपद नैनीताल पहला जिला बन गया है जिसे योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा धनराशि आवंटित की गयी है।

13 डिस्ट्रिक 13 डेस्टिनेशन योजना मुख्यमंत्री श्री रावत की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अन्तर्गत पुराने पर्यटक स्थलों की क्षमता वृद्वि करने हेतु पुराने पर्यटक स्थलो से लगे पर्यटन स्थल जहां सौन्दर्य की दृष्टि से पर्यटन की सम्भावनायें है को विकसित करना है। नये पर्यटक डेस्टिनेशन विकसित होने से क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही वहां की आधारभूत सुविधाओं जैसे सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सुविधाओ मे भी इजाफा होगा।

मुख्यमंत्री रावत ने जिलाधिकारियों को 13 डिस्ट्रिक 13 डैस्टिनेशन योजना के अन्तर्गत त्वरित कार्यवाही कर प्लान व डीपीआर बनाकर भेजने के निर्देश दिये गये थे। जिस पर जिलाधिकारी बंसल ने मुख्यमंत्री की अभिप्रेरणा व निर्देशों का त्वरित अनुपालन करते हुयेे स्थानीय जनता से विचार- विमर्श कर प्रदेश में सर्वप्रथम योजना डीपीआर बनाकर शासन मे भेजी। शासन द्वारा जनपद की योजना डीपीआर को स्वीकृति करते हुये प्रदेश में सर्वप्रथम जनपद नैनीताल को योजना में स्वीकृति धनराशि 351.99 लाख के सापेक्ष 191 लाख की धनराशि अवमुक्त की।

जिलाधिकारी ने बताया कि योजना के अन्तर्गत मुक्तेश्वर पर्यटन सर्किट में हिमालय दर्शन थीम के आधार पर विकसित करने हेतु महादेव मन्दिर के चारोें ओर सौन्दर्यीकरण व रास्ते का सुधारीकरण कार्य, चैली की जाली के रास्ते का सौन्र्दीकरण के साथ ही ई-टाइलेट, व्यू प्वाइंट, सोविनियर शाॅप निर्माण, मुक्तेश्वर पर्यटन आवास गृह परिसर में हिमालय दर्शन थीम आधारित डिजिटल व्यू प्वाइंट की स्थापना तथा गार्डन का सौन्दर्यीकरण, मुक्तेश्वर चैराहे का सौन्दर्यीकरण, भालूगाड वाटर फाॅल तक 1.2 किमी टैंक रूट पर 4 लोहे के पुल निर्माण ताकि पर्यटकों का वर्षभर वाटरफाॅल तक आवागमन बना रहे, भालू गाड वाटर फाॅल टैंक रूट पर 4 सोविनियर शाॅप निर्माण, भालूगाड़ जलाशय में सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा फैन्सिंग साथ ही सोलर लाईट, शौचालय, चैजिंग रूम निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग अल्मोड़ा-हल्द्वानी सड़क मार्ग पर स्थित पुरानी जसुली देवी धर्मशाला का जनजाति संग्रहालय के रूप में जीर्णाेद्वार कार्य किये जायेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था के रूप में कुमाऊं मण्डल विकास निगम को नामित किया है। उन्होने कार्यदायी संस्था को योजना में युद्व स्तर पर कार्य कर समयान्तर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये है साथ ही योजना का द्वितीय फेज के कार्याें की डीपीआर बनाने के निर्देश भी दिये।

ऐजाज हुसैन
ब्यूरो चीफ उत्तराखंड

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More