सड़क सुरक्षा माह में कटनी पहुंचे एडीजीपी पढ़ाया यातायात का पाठ पुलिस अधीक्षक सहित रहे आला अधिकारी मौजूद

आर जे न्यूज़-

कटनी।सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कटनी पहुंचे एडीजीपी पीटीएसआई दिनेश चंद्र सागर ने यातायात नियमों के प्रति जागरुकता के लिए कोतवाली थाने से रैली निकाली। रैली में पुलिस अधिकारियों से लेकर पुलिस कर्मी शामिल रहे। इसके अलावा उनके द्वारा यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई। उन्होंने मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट लगाएं, 18 वर्ष से कम उम्र के लोग वाहन नहीं चलाएं, आवश्यक दस्तावेज लेकर चलें और कार आदि वाहन चलाने पर सीट बेल्ट आवश्यक रूप से लगाएं, नशे में वाहन नहीं चलाने की बात कही।
उनहोंने कहा कि जिंदगी अनमोल है क्योंकि राह सुरक्षित है तो राही भी सुरक्षित रहेगा। यातायात के नियमों का पूरी तरह से पालन करें तभी हम सुरक्षित रह सकते हैं और परिवार भी सुरक्षित रह सकता है। दूसरों की भी जान बच सकती है। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करने के लिए कहा। प्रेरक उद्बोधन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

रैली के दौरान बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चलाकर एक युवक को रोका और जब कारण पूछा कि आपने हेलमेट क्यों नहीं लगाया तो एडीजीपी से युवक ने कहा कि हेलमेट नहीं लगाए तो क्या हुआ इंश्योरेंस है, इस पर उन्होंने फटकार लगाई और कहा कि आप हेलमेट लगाकर चलें और दूसरों को भी लगाने के लिए कहें। एडीजीपी ने कहा कि अभिभावक भी ऐसे बच्चों का विशेष ध्यान रखें।

पुलिस अधीक्षक को कहा कि लगातार जागरूकता अभियान चलाएं, अस्पताल में घायलों को दिखाकर लोगों को जागरूक करें। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एमडी मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, कोतवाली टीआई विजय कुमार विश्वकर्मा, विपिन सिंह, संजय दुबे, लवली सोनी, यातायात प्रभारी विनोद दुबे, पूजा उपाध्याय, नेहा मौर्य, शशिभूषण दुबे, दुर्गेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More