एस बी आई में जल्द कराएं अपना पैन नंबर अपडेट वरना रह जायेंगे इन सुविधाओं से वंछित

आर जे न्यूज़

अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक हैं, तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। एसबीआई ने डेबिट कार्ड के जरिए बिना रुकावट के अंतरराष्ट्रीय लेनदेन का लाभ लेने के लिए खाताधारकों को जरूरी निर्देश दिया है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने खाताधारकों को कहा है कि वे अपना पैन नंबर अपडेट कर लें।

बैंक ने कहा है कि ग्राहक डेबिट कार्ड के जरिए बिना रुकावट के अंतरराष्ट्रीय लेनदेन जारी रखने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से इसे अपडेट कर सकते हैं। पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर सरकार ने कुछ बदलाव किए थे।

इस संदर्भ में बैंक ने ट्वीट कर कहा कि, ‘अंतरराष्ट्रीय लेनदेन में परेशानी हो रही है? एसबीआई डेबिट कार्ड के जरिए बिना रुकावट विदेशी लेनदेन का आनंद लेने के लिए बैंक के रिकॉर्ड में अपनी पैन डिटेल को अपडेट करें।’

> अगर आप ऑनलाइन पैन नंबर अपडेट करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको एसबीआई इंटरनेट       बैंकिंग में लॉगइन करना होगा।

> इसके बाद ई-सर्विस टैब पर जाकर आप पैन रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
> यहां अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालकर इसे सबमिट करें।

> जिन खातों में आपका पैन कार्ड रजिस्टर्ड नहीं होगा, उसके सामने क्लिक हेयर टू रजिस्टल लिखा          होगा।

> इसे क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा, जहां आपको पैन कार्ड का नंबर डालना होगा।

> अब सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर आपका नाम, सीआईएफ और पैन नंबर आ             जाएगा।

> इसे कंफर्म करें। कंफर्म पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक सिक्योरिटी       पासवर्ड आएगा, जिसे डालकर दोबारा कंफर्म करें।

> आपके द्वारा की गई रिक्वेस्ट को बैंक सात दिनों में प्रोसेस कर देगा।

ऑफलाइन पैन रजिस्टर करने के लिए आपको बैंक की ब्रांच में जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा। यहां ग्राहकों को इसके लिए एक फॉर्म भरकर उसके साथ पैन कार्ड की फोटो कॉपी सबमिट करनी होगी। ध्यान रहे कि जब आप बैंक जाएं, तो ओरिजिनल पैन कार्ड भी साथ ले जाएं, क्योंकि हो सकता है कि आपको इसे बैंक में दिखाना पड़े है। ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भेजेगा। इसमें पैन लिंक करने की आपकी रिक्वेस्ट सबमिट होने के बारे में बताया गया होगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More