मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में हुआ 5,781 मरीजों का परीक्षण

जनपद के 42 ग्रामीण और 50 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला आयोजित

कानपुर नगर , 17 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन फिर से शुरू हो गया है| कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रविवार को इस माह के दूसरे आरोग्य मेले का आयोजन किया गया| अपर निदेशक , चिकित्सा एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल डॉ जी के मिश्रा और क्षेत्रीय पार्षद प्रमोद जायसवाल के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किदवईनगर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का शुभारम्भ किया गया| साथ ही व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार मिश्रा द्वारा नवाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा बिठूर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित आरोग्य मेले का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिये गए।

जनपद के 42 ग्रामीण और 50 नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित मेलों में बड़ी संख्या में मरीज आए। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के नोडल अधिकारी डॉ एके सिंह द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावतपुर गाँव , दर्शनपुरवा , अनवरगंज तथा रायपुरवा का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया गया। पंजीकरण के बाद मरीज संबंधित डॉक्टरों के काउंटर पर पहुंचे। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने भी मेले में स्टॉल लगाकर गर्भवती को पोषक खाद्य पदार्थों के विषय में जानकारी दी। इस दौरान 175 चिकित्सक तथा 593 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा कुल 5781 मरीजों का पंजीकरण करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक जाँचें की गयीं तथा 85 मरीजों को सन्दर्भित किया गया।

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किदवईनगर में अपर निदेशक डॉ जी के मिश्रा ने वहां उपस्थित एएनएम, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि जन समुदाय तक हर रविवार को आयोजित होने वाले आरोग्य मेले का सन्देश पहुंचाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें |आरोग्य मेले का मुख्य उद्देश्य रविवार को लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना है क्योंकि अक्सर लोग कामकाज की वजह से अस्पताल नहीं जा पाते हैं| इसलिए रविवार के दिन वंचित वर्ग के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी की सुविधा उपलब्ध रहे और लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुंचें|

जनपद के अन्य अधिकारियों द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले मेले का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया गया।

आंकड़े

आरोग्य मेले के दौरान 115 लोगों के लीवर रोग का, 491 लोगों के श्वास रोग का, 447 लोगों के गैस्ट्रो रोग का , 211 लोगों के चर्म रोग का , 27 क्षय रोगियों का और 211 लोगों में डायिबटीज चेकअप किया गया| इस दौरान 896 लोगों की कोविड जाँच हुई और 721 गोल्डन कार्ड बनाये गये| साथ ही 585 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांचे करी गई| सभी मरीजों को उनके मर्ज़ के अनुसार चिकित्सीय परामर्श एवं दवाएं दी गईं|

राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता कमलेश शुक्ला कानपुर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More