उत्तर प्रदेश बदायूं : आज की प्रमुख खबरें एक नजर में

नवागत कोतवाल पंकज लवानिया के थाने में दलालों का प्रवेश निषेध

सहसवान l कोतवाली में पंकज लवानिया ने दलालों की आवाजाही पर पूर्णता विराम लगा दिया है पूर्व इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह की तर्ज पर ही अब दलाल कोतवाली में नहीं जा सकेंगे कोतवाली के गेट पर फ्लेक्सी को लगा दिया गया है इसे देखने के बाद दलालों में हड़कंप मच गया हरेंद्र सिंह के टाइम में भी कुछ ऐसा ही हुआ था और दलालों की हालत पतली हो गई थी और उन्होंने सिर से एड़ी तक उन्हें हटाने का पूर्ण प्रयास किया और वे सफल भी हो गए लेकिन अब तेजतर्रार थाना प्रभारी ने साफ शब्दों में कह दिया कि किसी भी व्यक्ति की कोई भी शिकायत थाना संबंधी हो तो वह स्वयं आकर मुझसे बात कर सकता है मैं उसकी हर संभव मदद करूंगा

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम नई रोशनी के दूसरे बैच का समापन हुआ

बदायूं l दिनांक 14 जनवरी 2021 को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम नई रोशनी के दूसरे बैच का समापन एफर्ड फॉर पीस डेवलपमेंट सोसाइटी के बैनर तले सैयद मुनव्वर अली जूनियर पब्लिक हाई स्कूल में कराया गया जिसमें मास्टर ट्रेनर नाजिश अल्वी ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने अधिक से अधिक जानकारी पाने के आगे बढ़ कर विश्वास के साथ भागेदारी निभानी चाहिए तभी महिलाऐं विकास कर कामयाब हो संभल होगा तभी वे आत्मनिर्भर बन सकती है

समाजसेवी डॉक्टर रईस ने महिलाओं को उनके स्वास्थ्य से संबंधित बातें बताते हुए कहा कि उनको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए प्रोग्राम के दौरान मास्टर ट्रेनर ने भी महिलाओं को अच्छे टिप्स देते हुए भविष्य में शुभकामनाएं दे कर अलविदा कहा जमील कुरैशी असलम अली आसिफ अली फरहाना सैफी रजिया सुल्ताना आदि मौजूद रहे।

जिला अधिकारी ने संभाला जिला पंचायत अध्यक्ष का चार्ज

जिलाधिकारी कुमार  प्रशान्त ने गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय में पहुँचकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चार्ज ले लिया है। डीएम ने जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। ए.एम.ए. सत्यपाल ने डीएम को अवगत कराया कि अभी कुछ पटलों का कार्य विभाजन नहीं हुआ है, जिस पर डीएम ने निर्देश दिए कि अविलम्व पटलों को कार्य विभाजन करें, जिसे जो भी कार्य सौंपे जाएं, वह ईमानदारी के साथ समयवद्ध कार्य को अंजाम दे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला पंचायत में आय के श्रोतों में विशेष ध्यान दिया जाए।

ईट भट्टा एवं वालू खनन की सूची खनन अधिकारी, पेट्रोल पम्प की सूची जिला पूर्ति अधिकारी, मैंथा प्लांट एवं अन्य लघु उद्योगों की सूची उपायुक्त जिला उद्योग, कोल्ड स्टोर की सूची जिला उद्यान अधिकारी से अन्य सूचियाँ सम्बंधित अधिकारियोें से प्राप्तकर टैक्स की वसूली की कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अमीनों को लक्ष्य देकर वसूली कराई जाए।

वकाएदारों को आरसी जारी कर वसूली की जाए। जिला पंचायत की भूमि पर कहीं भी अवैध कब्जा नहीं रहना चाहिए, जिला पंचायत की सम्पत्ति का रखरखाव उचित ढंग से किया जाए। जिला पंचायत की दुकानों का शुल्क वसूला जाए, जो शुल्क न दे उससे दुकान खाली कर दुकान सील की जाए एवं उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए। निर्माण कार्याें में मानक और गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जाएगा।

सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य द्वारा सांसद निधि से बनी सड़कों का किया लोकार्पण
बदायूॅ

शुक्रवार को सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने विधानसभा बिल्सी में विकास योजनान्तर्गत सांसद लोकसभा की निधि से स्वीकृत वित्तीय वर्ष – 2020-21 कार्य का लोकार्पण किया
नाम- ग्राम पंचायत गढ़ौली में राधेश्याम बौद्ध के घर से राकेश पाली के घर तक इण्टरलाकिंग निर्माण का उद्घाटन किया। ग्राम पंचायत वनबेहटा में विकास खंड अम्बियापुर में चंद्र पाल शाक्य के मकान से बदन सिंह के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।

इस मौके पर विवेक मौर्य कुमार, आशीष शाक्य, पीयूष शाक्य, तेजपाल यादव, नितिन मौर्य, सांसद प्रतिनिधि सनवीर पाल, सांसद मीडिया प्रभारी निष्कर्ष प्रताप सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनुज महेश्वरी, निशांत सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More