मध्य प्रदेश : जबलपुर प्रमुख खबरें एक नजर में

रांझी में मृत कबूतर मिलने से हड़कंप

रांझी स्थित विह्कल मोड़ में आज सुबह फ़्रेंडज़ मेडिकोज मार्केट में मृत कबूतर मिलने से दुकान संचालको में हड़कंप की स्थित निर्मित हो गयी,,बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए लोगो में चर्चाओं का दौर चालू हो गया

वीओ–आपको बता दे कि प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक के चलते लोगो मे दहसत का माहौल है वही जबलपुर में साइंस कॉलेज व गौर नदी के पास मृत पाए गए पक्षियों के बाद आज सुबह रांझी स्थित विह्कल मोड़ के पास बने मार्केट में मृत कबूतर पाया गया जहा दुकान संचालको ने मृत कबूतर को देखा तो हड़कम की स्थिति निर्मित हो गयी

आनन फानन में दुकान संचालको ने इसकी सूचना पुलिस व पशु चिकित्सालय को दी जहा मौके पर पहुची टीम द्वार मृत कबूतर को अपने कब्जे में लेते हुए उसका जांच सैंपल लिया गया,,वही लोगो मे बर्ड फ्लू को लेकर तरह तरह की चर्चायें होने लगी,,वही पशु चिकत्सा से आये डॉ ने बताया कि मृत कबूतर का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेझा जाएगा,,उसके बाद ही पुष्टि होगी कि कबूतर की किन कारणों से मौत हुई है।

 जिला जबलपुर में सभी कॉलेजों का हुआ शुभारंभ

कोरोना संक्रमण की घटती दर के बीच उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर आज से कॉलेजों में थ्योरी क्लासेस 20 शुरू कर दी गई है ऐसे में को भी गाइडलाइन का पालन करते हुए आज से तमाम कॉलेजों में पहले की तरह छात्र-छात्राओं की भीड़ नजर आई जबलपुर के कॉलेजों में भी आज से थ्योरी क्लासेस शुरु कर दी गई जिसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग सहित सैनिटाइजेशन के प्रोटोकॉल का पालन करवाया गया

हालांकि प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने 1 जनवरी से ही प्रैक्टिकल क्लासेस की अनुमति दे दी थी लेकिन आज 11 जनवरी से कॉलेजों को थ्योरी क्लास के लिए खोल दिया गया इसके लिए छात्र छात्राओं को अपने पेरेंट्स से सहमति पत्र लाना अनिवार्य किया गया है गुरु नानक मैं लंबे अरसे के बाद आज कॉलेज पहुंचे छात्र-छात्राओं के चेहरों पर अपने दोस्तों से मिलने की खुशी नजर आई जबलपुर के शासकीय होम साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल के मुताबिक कॉलेज मैं पढ़ाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का भी खास ख्याल रखा जा रहा है।

जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दिए टिप्स

जबलपुर – कलेक्टर  कर्मवीर शर्मा ने मंगलवार 12 जनवरी की ब्रीफिंग में अपडेट देते हुये कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने नागरिकों से सभी जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है । कलेक्टर ने कहा कि लोगों की सजगता के फलस्वरूप जबलपुर जिले में कोरोना संक्रमण में काफी कमी आई है । लेकिन ठण्ड के कारण इसके फैलने का खतरा अभी भी बना हुआ है । श्री शर्मा ने आयुष्मान भारत योजना योजना के तहत पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान की जानकारी भी ब्रीफिंग में दी ।

उन्होंने बताया कि जिनके आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बने हैं ऐसे व्यक्ति अपने निकटतम स्वास्थ केंद्र अथवा ग्राम पंचायत कार्यालय जाकर अपना कॉर्ड बनवा सकते हैं । कलेक्टर ने बर्ड फ्लू से निपटने जिले में किये गये इंतजामों की जानकारी भी दी । उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू से सबंधित सूचनाओं के लिये प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया है । नागरिकों द्वारा जिले में कहीं भी बड़े स्तर पर पक्षियों की मृत्यु होने की सूचना इस कन्ट्रोल रूम को मोबाइल नम्बर 94258 18439, 94254 38437, 83052 13310 एवं 98939 94400 पर दी जा सकती है।

सरस्वती शिशु मंदिर राँझी जबलपुर में जयंती का आयोजन।
—————————————-
राँझी जबलपुर l युवा संत राष्ट्र पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर राँझी जबलपुर के सभागार में विद्यालय के प्राचार्य रमाशंकर जी यादव एवं प्रधानाचार्य मोनिका सरकार के कुशल निर्देशन में किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन अर्चन एवं स्वामी स्वामी विवेकानंद की पुष्प – अर्चना से हुआ।

तत्पश्चात विद्यालय के आचार्य  यदुवेन्द्र कुमार यादव ने उपस्थित जनो को संबोधित करते हुये उनके जीवन परिचय , शिकागो यात्रा , विश्व धर्म संसद में उनके द्वारा दिये गये व्याख्यान से परिचय कराया। इनकी कविता ” तब भारत के युवा संत नें धर्म भार संभाला था ।” ने सबको भाव विभोर कर दिया था।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या श्रीमती सुषमा रावत ने किया। कार्यक्रम का चित्राकंन आचार्य  सत्येन्द्र जी मिश्रा ने किया इस अवसर संपूर्ण आचार्य परिवार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More