धूमधाम से निकली श्रीराम की शोभायात्रा, हज़ारों की संख्या में शामिल हुए रामभक्त

श्योपुर, जिले की तहसील विजयपुर में विश्व हिंदू परिषद एवम बजरंग दल के द्वारा बड़े धूमधाम से निकाली गयी रामजी की शोभायात्रा।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधी समर्पण महा अभियान हेतु शोभायात्रा निकाली गई जिसमे हज़ारों की तादात में इकठ्ठे हुए रामभक्त ।जिसमे महिला शक्ति तथा युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया इस शोभायात्रा में युवा झूमते एवम नाचते हुए दिखाई दिए । जिसमे आश्चर्य की बात तो यह थी कि सभी राजनैतिक दल एकत्रित होकर शोभा यात्रा में कदम से कदम मिलाकर शामिल हुये।

शोभायात्रा की शुरुआत बालाजी गार्डन से प्रारम्भ होकर मंडी बस स्टैंड एवम गांधी चौक से होते हुए हॉस्पिटल फाटक वाले हनुमानजी तक पहुंची।

जिसमे जगह जगह पर लोगो ने अपने घरों से शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों पर पुष्प वर्षा की एवम नगर वासियों ने श्रीफल भेंट कर भगवान राम का पूजन किया एवम युवाओं द्वारा पांडाल लगाकर शोभायात्रा का स्वागत किया।

वहीं विजयपुर के राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधी समर्पण शोभायात्रा के तहसील प्रभारी रामचन्द्र भटेले ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य जनता के बीच निधी समर्पण के लिए जनता को जागरूक करना था।15 जनवरी से 14 फरवरी तक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधी समर्पण के लिए अभियान प्रारम्भ हो रहा है । हम 15 जनवरी से विजयपुर तहसील में निधी संकलन करेंगे जो कि श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भेजी जाएगी।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिकरवार जिला उपाध्यक्ष भास्कर पाठक जिला सहमंत्री आशीष पाठक एवम गौ सेवक एवम संघ के सुभाष शर्मा शामिल हुये।

जिला संवाददाता श्योपुर

नितेश उपाध्याय

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More