सोशल मीडिया पर रिक्वेस्ट भेजकर करते थे ‘सेक्सटॉर्शन’, फिर वसूलते थे मोटी रकम

राष्ट्रीय जजमेन्ट, नई दिल्ली, 07, जनवरी,2021।

आज के समय में एक नया शब्द ‘सेक्सटॉर्शन’ काफी तेजी के साथ सुनाई दे रहा है तो कहीं पर यह चुपके से एंट्री मार रहा है। ऑनलाइन जगत में कभी-कभी मजे लेना आपको भारी पड़ सकता है और फिर आप ‘सेक्सटॉर्शन’ की चपेट में आ सकते हैं। दरअसल, सेक्सुअल ब्लैकमेलिंग के लिए सेक्सटॉर्शन शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल ही में ऐसे कई सारे मामले सामने आए हैं। जिसमें सेक्सुअली लोगों को ब्लैक मेल किया गया है।

 सोशल मीडिया के जरिए कई बार कुछ लोग हाई प्रोफाइल आईडी बनाकर (फीमेल आईडी) लोगों को सीधे अप्रोच करते हैं। ऐसे में व्यक्ति उस फीमेल की आईडी को देखता है और जाने-अनजाने में उस महिला की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेता है और फिर बातचीत शुरू हो जाती है। कुछ दिनों में ही बातचीत इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि सेक्स से जुड़े विषयों पर यह लोग आगे बढ़ जाते हैं और फिर मैसेज से वीडियो कॉल होने लगती है। व्यक्ति को यह पता नहीं होता है कि उसके साथ बड़ा कांड होने वाला है और वह महिला दोस्त के साथ बहुत आगे तक निकल जाते हैं।

ऐसे में महिला दोस्त आपके खिलाफ कई सारे सबूत एकत्रित करके रखती जाती है। जैसे- एकदूसरे को भेजे गए अश्लील फोटो और वीडियो। इन तमाम चीजों से अंजान जब व्यक्ति को महिला दोस्त उसी व्यक्ति को नग्न वीडियो भेजती है तो उसे कुछ समझ में नहीं आता है और इसी परिस्थिति में महिला उसे ब्लैकमेल करती है और सबूतों को सार्वजनिक करने की धमकी देती है। उससे मोटी तगड़ी रकम वसूल करती है। कई बार ब्लैकमेलर्स बिटकॉइन में पैसे वसूल करते हैं या फिर सेक्सुअली अपनी इच्छाओं को पूरा कराने की डिमांड रखती हैं।

साइबर सेल के डीसीपी अन्येष रॉय ने बताया कि दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने भरतपुर राजस्थान से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग ऑनलाइन एक्सटॉर्शन में शामिल थे। ये फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों को आकर्षित करते थे और वीडियो कॉल के दौरान उनका वीडियो बनाकर उनसे पैसे वसूलते थे। इसी बीच उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी मामले में शर्म एवं संकोच से बचें और सीधे पुलिस से मामले की शिकायत करें। अंजान व्यक्ति से सीधे वीडियो कॉल पर जुड़ना काफी जोखिमभरा हो सकता है।

रिपोर्ट:- भावेश पिपलिया संवाददाता दिल्ली

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More