ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत, 4 लोगों की मौत

कटनी। कटनी बायपास पर बड़े हादसे की खबर है। यहां एक कार के और ट्रक की भिड़ंत के बाद अनियंत्रित पलटने से इसमे सवार 4 लोगों मौत हो गई फिलहाल विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है कार पंकज गुप्ता की बताई जा रही है। कटनी-कुठला थाना क्षेत्रके कटनी पीरबाबा बायपास में ट्रक व कार की जोरदार भिड़ंत हुई जिसमें कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी है |

मृतक सभी नगर के नगर के जाने-माने प्रतिष्ठित व्यवसाई परिवार के ही सदस्य थे! जो कि जबलपुर रोड तरफ से लौट रहे थे तभी इंद्रानगर बायपास पर ट्रक से भिड़ंत हो गयी ट्रक क्रमांक tn 34 aa 9949 व कार mp21ca 9820 कार क्रमांक की इतनी जोरदार भिड़ंत हुई कि कार के पूरे परखच्चे उड़ गए मृतक के नाम ड्राइवर दसरथ , प्रियंक गुप्ता , रिषभ गुप्ता व कुश गुप्ता बताए जा रहे है।

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है किशहर के उद्योगपति सुरेश सेठ के नाती और पोते की मौत‌। मंडी रोड में हुई सड़क दुर्घटना।मृतक ड्राइवर विजयराघवगढ निवासी दशरथ, आजाद चौक निवासी प्रियंक सुहाने, ऋषभ गुप्ता एवं कुश गुप्ता बताए जा रहे हैं |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More