पीड़ितों का, दर्द पुलिस के लचर रवैए से दिन दहाड़े चोरी एक के 40 हजार पार, तो दूसरे के 23 हजार गायब
कटनी. दिनदहाड़े बैंकों के आसपास चोरी करने के उद्देश्य चोर गिरोह सक्रिय है जिससे कभी भी चोरी के अंजाम देकर लोगों की गाढ़ी कमाई पर सेंध लगा रहे हैं पेंशन व जीवन भर की गाड़ी कमाई से एक-एक पैसा जुटाकर बैंक में जमा करने के बाद उसे लेने के लिए आने वाले वृद्धजन ऐसे गिरोह का शिकार हो रहे हैं जो सीधे आंख में धूल झोंककर हजारों रूपये लूट ले रहे हैं। कोतवाली थानान्तर्गत 15 दिन के अंतराल में ऐसे दो मामले सामने आए।
बैंकों के आसपास ऐसे गिरोह पूर्व में भी सक्रिय रहे हैं। वृद्धजनों का कहना है कि उनको आर्थिक क्षति पहुंचाने के मामले शिकायत के बाद पुलिस का बेपरवाह रवैया ज्यादा परेशान करता है।
कोतवाली थाना प्रभारी वीके विश्वकर्मा बताते हैं कि माया बर्मन की शिकायत पर जांच करवाई है। सीसीटीवी फुटेज में अस्पताल के आसपास रूपये गायब होने जैसी इनपुट नहीं मिल रहे हैं। महेश प्रसाद की शिकायत मिली है। जांच करवा रहे हैं। वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
बैंक से निकलते ही गायब 40 हजार रूपये

शहर के बरगवां निवासी 65 वर्षीय माया बाई ने बताया कि 18 दिसंबर को स्टेट बैंक से 40 हजार रूपये निकाला। रूपये निकालने के बाद समीप में ही अस्पताल के सामने दुकान में बेटे के लिए गर्म कपड़े खरीदने गई। वहां जाकर देखा तो पर्स से चालीस हजार रूपये गायब। पीडि़ता ने बताया कि 18 दिसंबर को ही कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। 21 दिसंबर को एसपी से फरियाद के बाद राहत नहीं मिली।
गायब हो गए 23 हजार रूपये

Comments are closed.