क्यूआर कोड स्कैन से धोखाधड़ी, युवती ने खरीदे कपड़े, फिर फेक पेटीएम से पेमेंट का निशान दिखाकर की ठगी।

इंदौर । शहर में एक साल बाद फेक एप से क्यूआर कोड स्कैन कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक युवती ने 17 हजार रुपए के लेडी गारमेंट्स खरीदे और फेक पेटीएम से पेमेंट का राइट निशान दिखाकर धोखाधड़ी कर भाग गई। घटना मंगलवार शाम 5 बजे अपोलो टावर के तलघर स्थित न्यू सिलेक्शन गारमेंट शॉप की है। संचालक दिनेश आहूजा के मुताबिक, 23 से 24 वर्ष की एक युवती जींस, टी शर्ट और मास्क पहनकर आई। उसने 17 हजार के गारमेंट्स खरीदे। जब हमने बिल बनाया तो उसने पेटीएम करने के लिए कहा।

मोबाइल से उसने हमारे क्यूआर कोड को स्कैन किया और ब्लू राइट का निशान दिखाकर पेमेंट कर देने की बात कही। हमने उस पर विश्वास कर कपड़ों का थैला थमा दिया। कुछ देर इंतजार के बाद जब खाते में रुपए नहीं आए तो कर्मचारी को उसे ढूंढने को कहा। वह पार्किंग में मिली। कर्मचारी ने उसे पेमेंट नहीं होने की बात कही तो युवती ने गाड़ी खड़ी कर आने को कहा। इस पर कर्मचारी वापस आ गया, लेकिन युवती नहीं आई। व्यापारियों से चर्चा की तो पता चला युवती ने फेक पेटीएम एप का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी की है।

• पितेृश्वर गारमेंट्स में भी की झांसा देने की कोशिश – युवती ने टावर के पितेृश्वर गारमेंट्स में भी ठगी की कोशिश की। संचालक सुनील गुप्ता ने बताया युवती हमारी दुकान भी आई थी। उसने करीब 15 हजार के लेडीज गारमेंट्स खरीदे। दुकान पर बेटा मनन गुप्ता बैठा था। युवती ने पेटीएम से पेमेंट करने का बोला। जैसे ही उसने क्यूआर कोड स्कैन किया और राइट का निशान बेटे को दिखाया तो पेटीएम के स्पीकर में पेमेंट सक्सेसफुली आने का मैसेज नहीं मिला। इस पर बेटे ने गारमेंट रखवा लिए। बाद में युवती सकपकाई और कहा- मैं कैश पेमेंट गाड़ी से लाकर आती हूं, लेकिन वह नीचे न्यू सिलेक्शन पर वारदात कर चली गई।

• पेमेंट का मैसेज आने के बाद ही लोगों को सामान दें – पेटीएम के एरिया सेल्स मैनेजर सौरभ शुक्ला के मुताबिक, पेटीएम के फेक एप को डाउनलोड कर कई युवा इस तरह की धोखाधड़ी कर रहे हैं। इंदौर में सालभर बाद इस तरह का मामला सामने आया है। हमने घटना के बाद अपोलो टावर के सभी व्यापारियों को पेटीएम की सुरक्षा और पेमेंट क्लीयर होने पर अकाउंट मैसेज व वाइस इनपुट से पेमेंट क्लीयर होने की जानकारी दी है।

इस फेक एप ने देशभर में व्यापारियों और कारोबारियों की नाक में दम कर रखा है। सभी को समझाया जा रहा है पेमेंट क्लियर होने के बाद ही लोगों को सामान दें। इसके पहले क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट के राइट का निशान दिखाने और व्यापारी के खाते में पेमेंट न जाने की एक शिकायत सालभर पूर्व तिब्बती मार्केट में हुई थी। इसके बाद से कंपनी ने सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More