जबलपुर: ऑटो चालक को बेरहमी से पीटने वाले 4 आरोपियों में 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

0

ऑटो से मामूली टक्कर के बाद ऑटो चालक को तालिबानी सजा देने वाले 4 में से 2 बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है, जबकि ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई करने वाले प्रमुख आरोपी अभिषेक उर्फ गुड़ी दुबे और चंदन सिंह अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। अधारताल के शोभापुर इलाके में स्कूटी से ऑटो की टक्कर लगने के बाद स्कूटी सवार युवतियों ने अपने परिजनों को बुलवा लिया था

जिसके बाद आए युवकों ने ऑटो चालक अजीत विश्वकर्मा को इस कदर पीटना शुरू कर दिया कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। सरेराह हुई मारपीट की इस वारदात के कई चश्मदीद रहे लेकिन किसी ने भी ऑटो चालक अजीत विश्वकर्मा को बचाने की कोशिश नहीं की।
ऑटोचालक अजीत को बदमाश युवक काफी देर तक पीटते रहे और मरणासन्न हालत में उसे मोटरसाइकिल पर जानवरों की तरह लादकर थाने ले गए। हैरानी की बात तो यह है कि बदमाशों के चंगुल में फंस कर बुरी तरह से पिटने वाले ऑटो चालक अजीत विश्वकर्मा पर ही पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर दिया
और उसे कई घंटों तक लॉकअप में बंद रखा गया। ऑटो चालक को तालिबानी अंदाज में पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद खासा हड़कंप मच गया। पुलिस ने भी आनन-फानन में दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया और इस वारदात में शामिल आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी।
मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद अधारताल पुलिस ने चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अक्षय शिवहरे और मनोज रजक बताए जा रहे हैं, जबकि ऑटो चालक को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहा क्षेत्र का कुख्यात बदमाश गुड़ी उर्फ अभिषेक दुबे और गैंगस्टर चंदन सिंह अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस ने दोनों प्रमुख आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस दस हज़ार के इनाम की घोषणा की है।
इस बीच पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपी मनोज रजक और अक्षय शिवहरे का अधारताल इलाके में जुलूस निकाला और हथकड़ी पहनाकर क्षेत्र में घुमाया। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि फरार आरोपियों को जल्द से जल्द दबोच लिया जाएगा और उनके खिलाफ एनएसए जैसी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। इधर घायल ऑटोचालक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है और उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More