एंकर:-सिंगरौली जिले में 16 नए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अलग, अलग जगहों मे मिले जिसमें एक जिला चिकित्सालय के डॉक्टर आरबी सिंह के कुछ दिनों पहले एक नवजात बच्ची के मौत को लेकर विवादों में रहा बंदना चिकित्सालय एंड रिसर्च सेंटर के तीन कर्मचारी CISF, NCL अमलोरी के जवान पचोर जेल के बंदी अन्य जगह के निवासी गनियारी खुटार झींगुरदह क्षेत्र के निवासी हैं
जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट रीवा से देर शाम आई जिला प्रशासन के लगातार सख्ती के बाद भी कोरोना कंट्रोल नहीं हो पा रहा जिले में अंतरराज्जीय सीमा उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ होने की वजह से बाहर से लोग आ जा रहे हैं हालांकि प्रशासन की सख्ती है जांच परख लगातार हो रही है
अंतर राज्य सीमा पर जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बढ़ाई जा रही है इसके बाद भी जिले में कोरोना कम होने की बजाए लगातार बढ़ता जा रहा हैं कोरोना वाले एरिया को कंटेनमेंट घोषित किया जा रहा, 62 महिला पुरुष कैदिय जो कोरोना वायरस पीड़ित पाए गए उनको सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर इजाज के लिए शहडोल व सतना जेल में शिफ्ट किया गया है|