मोबाइल टावर उपकरण चोरी कर दुबई निर्यात की साजिश का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, 2 करोड़ के चोरी हुए 130 RRU बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय मोबाइल टावर उपकरण चोरी के एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना आफताब उर्फ रेहान (28) को गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी रबनवाज उर्फ बॉबी (40) कानूनी कार्रवाई के तहत बाउंड डाउन किया गया। दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 130 रिमोट रेडियो यूनिट (RRU) बरामद किए, जिनकी बाजार कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। प्रत्येक RRU की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये होती है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी अदित्य गौतम ने बताया कि मोबाइल टावरों से RRU चोरी की घटनाएं देशभर में बढ़ रही थीं, जिससे टेलीकॉम कंपनियों को भारी नुकसान और उपभोक्ताओं को नेटवर्क समस्या हो रही थी। गुप्त सूचना पर इंटर-स्टेट सेल (ISC) की टीम ने ट्रांस-यमुना इलाके में निगरानी रखी। पता चला कि चोरी के RRU दिल्ली में जमा किए जा रहे हैं और स्क्रैप के नाम पर दुबई निर्यात किए जाने की योजना थी।

बीती 26 दिसंबर को सूचना मिली कि बड़ी खेप टाटा 407 वाहन से महिपालपुर के ट्रांसपोर्टर के जरिए दुबई भेजी जा रही है। इंस्पेक्टर शिवराज सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने धौला कुआं के पास घेराबंदी की। वाहन से 130 चोरी के RRU बरामद किए गए, साथ ही टाटा 407 वाहन भी जब्त किया गया। आरोपी आफताब उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान से चोरी के RRU सस्ते दामों (लगभग 90 हजार रुपये प्रति यूनिट) पर खरीदता था। फिर शाहदरा के गोदाम में स्टोर कर फर्जी इनवॉइस के साथ स्क्रैप घोषित कर दुबई भेजने की तैयारी करता था।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि दुबई में उनका एक सहयोगी इन RRU को लेता था। एयरटेल प्रतिनिधियों से सत्यापन कराया गया तो 60 RRU दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड और मध्य प्रदेश से चोरी के पाए गए। इसी बरामदगी से अब तक 60 चोरी के मामले सुलझा लिए गए हैं। आफताब पर पहले भी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 10 समान मामले दर्ज हैं। बाकी RRU की मालिकी ट्रेस की जा रही है। फरार साथियों की तलाश जारी है और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More