सस्ते किराए का लालच देकर करते थे लूटपाट, दिल्ली पुलिस ने प्राइवेट बस गैंग का भंडाफोड़ किया

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के आईपी एस्टेट थाने की टीम ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक खतरनाक लूटेरा गैंग का भंडाफोड़ किया। यह गिरोह फर्जी प्राइवेट बस चलाकर सस्ता किराया दिखाकर यात्रियों को लुभाता था और चलती बस में लूटपाट कर उन्हें सुनसान जगहों पर उतार देता था। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई नकदी बरामद कर ली गई और अपराध में इस्तेमाल बस जब्त कर ली गई।

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी निधिन वलसन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आनंद विहार रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी के आसपास से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ बदमाश प्राइवेट बस चलाकर सिर्फ 30 रुपये किराए पर कहीं भी छोड़ने का लालच देकर यात्रियों को बिठाते हैं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की तरफ बस ले जाकर चलती बस में यात्रियों को मारपीट कर धमकाते हैं, लूटते हैं और एक-एक कर राजघाट व आसपास के सुनसान इलाकों में उतार देते हैं। शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में विशेष गश्त बढ़ाई गई। 4 जनवरी की सुबह गश्त पर तैनात कांस्टेबल सुरेंद्र और कांस्टेबल राजेंद्र की नजर राजघाट रेड लाइट के पास एक संदिग्ध प्राइवेट बस पर पड़ी। सूचना तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

एसएचओ आईपी एस्टेट के मार्गदर्शन में एसआई मनीष कुमार के नेतृत्व में एसआई अमित यादव और कांस्टेबल अंकुर की रेडिंग टीम बनाई गई। एसीपी कमला मार्केट सुलेक्षा जगारवाल की देखरेख में टीम ने गश्ती स्टाफ के साथ मिलकर बस को राजघाट रेड लाइट के पास रोक लिया। बस रोकते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली और बताया कि बस के अंदर ही उनकी लूट हो चुकी है। मौके पर तीन आरोपियों – ड्राइवर योगेश (उम्र 41, शास्त्री पार्क), कंडक्टर/हेल्पर अरशद (उम्र 46, यूपी) और प्रेमशंकर उर्फ अजय (उम्र 28, शास्त्री पार्क) को दबोच लिया गया। उनके पास से लूटी गई कुल 1850 रुपये की नकदी बरामद हुई।

डीसीपी ने बताया कि एक पीड़ित की शिकायत पर आईपी एस्टेट थाने में एफआईआर धारा 309(4)/351(3)/3(5) बीएनएस के तहत दर्ज की गई और अपराध में इस्तेमाल बस जब्त कर ली गई। मुख्य आरोपी योगेश का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। वह पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया, बुद्ध विहार और न्यू उस्मानपुर थानों में लूट और आर्म्स एक्ट के मामलों में आरोपी रह चुका है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More