बिजली कनेक्शन कटने का डर दिखाकर APK डलवाया, फोन हैक कर 1.21 लाख ठगे: FUD APK बनाने वाला जामतारा से गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट साइबर सेल ने बेहद खतरनाक ऑनलाइन ठगी के मास्टरमाइंड को झारखंड से धर दबोचा है। आरोपी कोई साधारण ठग नहीं, बल्कि FUD (Fully Undetected) कस्टमर सपोर्ट APK बनाने वाला टेक्निकल एक्सपर्ट है, जो ठगों को 15 हजार रुपये में यह खतरनाक एप बेचता था।

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी निधिन वल्सन ने बताया कि 29 जुलाई 2025 को मिंटो रोड निवासी एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसे अज्ञात नंबर से कॉल आई कि उसका बिजली मीटर कटने वाला है। डर दिखाकर कॉलर ने “कस्टमर केयर” का APK डाउनलोड करवाया। जैसे ही पीड़ित ने APK इंस्टॉल किया, ठगों को उसका पूरा फोन रिमोट से कंट्रोल में मिल गया। कुछ ही मिनटों में अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर 1 लाख 20 हजार 999 रुपये उड़ा लिए गए। मामला साइबर पुलिस स्टेशन सेंट्रल में धारा 318(4) BNS के तहत दर्ज हुआ। जांच के लिए एसीपी ऑपरेशंस सुलेखा जगरवार के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर संदीप पंवार की देखरेख में एसआई रणविजय सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप, परमवीर और कांस्टेबल अनुज की स्पेशल टीम गठित की गई।

डीसीपी निधिन वल्सन ने बताया कि टीम ने APK का गहरा टेक्निकल एनालिसिस किया। पता चला कि यह FUD टाइप का मैलिशियस एप है, जो किसी भी एंटीवायरस में नहीं पकड़ा जाता। लंबी तकनीकी सर्विलांस, IP ट्रैकिंग और मनी ट्रेल के बाद आरोपी की पहचान उमेश कुमार राजक (26) निवासी जामतारा, झारखंड के रूप में हुई। 5 दिसंबर को देवघर में छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से तीन हाई-एंड एंड्रॉयड मोबाइल फोन और APK डिस्ट्रीब्यूशन लॉग, चैट और ट्रांजेक्शन से जुड़े डिजिटल सबूत जप्त किए।

पुलिस पूछताछ में उमेश ने कबूल किया कि वह एक APK को 15 हजार रुपये में बेचता था और लगातार उसे अपडेट रखता था ताकि कोई सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर उसे डिटेक्ट न कर सके। उमेश पहले भी दो केस में फंसा हुआ है। उमेश से APK खरीदने वाले दूसरे ठगों को पकड़ने और और पीड़ितों की पहचान करने की कार्रवाई जारी है। जब्त फोनों से मिले डिजिटल सबूतों की जांच से बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More