बैंक से निकालते ही बुजुर्ग से 3.5 लाख लूटा, स्वरूप नगर थाना पुलिस ने तीन लूटेरे दबोचे, 58 हजार नकद व बाइक बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में बैंक से 3.5 लाख रुपये निकालते ही बुजुर्ग को लूटने वाले अंतर-जिला लूटेरा गैंग का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने गैंग के तीन शातिर सदस्यों को धर-दबोचा, जबकि मास्टरमाइंड लवली और उसका साथी मोहन उर्फ गांधी अभी फरार हैं। पुलिस ने 58 हजार रुपये नकद और लूट में इस्तेमाल टीवीएस रेडॉन मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।

बाहरी उत्तरी जिला डीसीपी ह्रेश्वर स्वामी ने बताया कि 27 नवंबर को बुरारी स्थित एसबीआई शाखा से एक बुजुर्ग ने 3.5 लाख रुपये निकाले थे। बाहर निकलते ही दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच बदमाशों ने उन्हें पीछा किया और बवाना-नरेला मार्ग के सुनसान इलाके में घेरकर लूट लिया। शिकायत मिलते ही स्वरूप नगर थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एसीपी स्वरूप नगर विजय कुमार वत्स के निर्देशन में एसएचओ आलोक कुमार की अगुवाई में एसआई रॉकी और एएसआई अरुण की टीम ने तकनीकी निगरानी, सीडीआर एनालिसिस और मुखबिर तंत्र के जरिए आरोपियों तक पहुंच बनाई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ईस्ट गोकलपुरी निवासी करण (21), हर्ष विहार निवासी सचिन (22), खेकड़ा (यूपी) निवासी आकाश (24) के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि मास्टरमाइंड लवली ने फोन करके “बड़ा माल” मिलने की सूचना दी थी। बैंक के अंदर ही दो आरोपी ग्राहक बनकर रेकी कर रहे थे। बुजुर्ग को टारगेट बनाकर बाहर निकलते ही पीछा शुरू किया और सुनसान जगह पर लूट को अंजाम दिया। लूटी रकम में से लवली को 57 हजार और मोहन उर्फ गांधी को 58 हजार रुपये का हिस्सा दिया गया था। पुलिस ने करण के घर से 6 हजार, सचिन के घर से 22 हजार और करण के कर्ज चुकाने गए 30 हजार रुपये को भी जब्त कर लिया। लूट में इस्तेमाल दूसरी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर और बाकी रकम बरामद करने के लिए छापेमारी जारी है। फरार दोनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More