कुएं में मिली तीन मासूम बहनों की लाशें, गांव में फैला मातम का सन्नाटा… महोबा में हादसा या हत्या की साजिश?

राष्ट्रीय जजमेंट 

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां तीन मासूम बहनों के शव एक कुएं में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एक ही परिवार की तीन बेटियों की मौत से गांव में मातम पसर गया है, वहीं परिजनों ने इस घटना में हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।आरी गांव में घटी दर्दनाक घटनामहोबा जनपद के अजनर थाना क्षेत्र के आरी गांव में रहने वाले रामलाल अहिरवार की सात संतानें हैं, जिनमें पांच बेटियां और दो बेटे शामिल हैं। सोमवार को उनकी पत्नी अनुसुइया नसबंदी ऑपरेशन कराने जैतपुर के स्वास्थ्य केंद्र गई थीं। इस बीच उनकी बेटी रेखा (12 वर्ष) गाय चराने खेत गई थी और अपनी तीन छोटी बहनों, रुची (7 वर्ष ), दीक्षा (5 वर्ष) और पुष्पा (3 वर्ष) को भी साथ ले गई थी। बताया जा रहा है कि छोटी बहनों को भूख लगने पर रेखा ने उन्हें घर लौटने के लिए कहा और खुद खेत में ही रुक गई।गुमशुदगी के बाद कुएं से मिले तीनों के शवजब देर शाम तक तीनों छोटी बहनें घर नहीं पहुंचीं, तो परिजनों ने तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने देर रात घंसू अहिरवार के खेत में स्थित एक कुएं से तीनों बच्चियों के शव बरामद किए।यह कुआं खेत से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है। परिजनों का कहना है कि बच्चियां कभी उस कुएं की ओर नहीं जाती थीं, जिससे उनकी हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।हत्या या हादसा ?पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला खेल-खेल में कुएं में गिरने से हुई डूबकर मौत का प्रतीत होता है। लेकिन जांच जारी है। पुलिस ने तीनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।गांव में पसरा मातमतीन मासूम बेटियों की एक साथ मौत से माता-पिता और परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध है और न्याय की मांग कर रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More