संभल में मीट कारोबारी हाजी ब्रदर्स पर ED-CBI की छापेमारी! 70 गाड़ियों में पहुंचे अफसर, फोर्स तैनात

राष्ट्रीय जजमेंट

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में मीट कारोबारी हाजी इमरान और हाजिर इरफान के ठिकानों पर एड और सीबीआई की टीम की छापेमारी की गई है। इरफान इंडियन फ्रोडन फूड के स्वामी है। बताते हैं कि दोनों भाइयों का 1000 करोड़ रुपए का कारोबार है। कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएससी बल मौजूद है।

सोमवार सुबह 6 बजे के आसपास लगभग 70 गाड़ियों से 100 से ज्यादा अफसर और कर्मचारी यूपी के संभल पहुंचे। उन्होंने इमरान और इरफान के आवास-फैक्ट्री पर एक साथ छापेमारी की है। भाई कंपनी के चार कर्मचारियों के आवासों पर भी दबिशें दी गईं है। मिली जानकारी के मुताबिक टीम दिल्ली से आई है। (IT) सीबीआई ( CBI) से जुड़े अफसरों ने छापेमारी की है। हाजी इरफान और हाजी इमरान की उत्तर प्रदेश, हिमाचल समेत तीन राज्यों में मीट की फैक्ट्री हैं।
करवाचौथ पर चांद को देखकर तोड़ा व्रत, अगली सुबह घर से गायब मिलीं 12 पत्नियां, अलीगढ़ का हैरान करने वाला मामला
ये छापेमारी संभल कोतवाली क्षेत्र के गांव चिमयावली स्थित इंडियन फ्रोजन फूड की फैक्ट्री और थाना हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन के मोहल्ला भूडा स्थित हाजी इरफान के आवास पर की जा रही है। इधर चार कर्मचारियों के यहां भी दबिशें जारी है। इलाके में इस कार्रवाई से हड़प्पा मचा हुआ है।
संभल में सोमवार सुबह तड़के मीट प्लांट मालिक हाजी इमरान के आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा। सुबह तड़के कई गाडियों में भरकर आई टीम ने मोहल्ले में खलबली मचा दी। हाजी इमरान के घर के साथ-साथ उनके चिमयावाली गांव स्थित प्लांट पर भी छापेमारी की गई। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर टीम ने आवास और आसपास के लोगों को दूर रोक दिया।

दरअसल थाना हयातनगर क्षेत्र के मोहल्ला सरायतरीन भूडा में मीट प्लांट स्वामी हाजी इमरान के घर आयकर विभाग की टीम पहुंची। सुबह तड़के सात बजे के आसपास टीम में कई गाडियों से सवार आयकर अफसर पीएससी जवानों के साथ मीट प्लांट स्वामी के घर पहुंच गए। बताया जाता है कि उनके घर के साथ-साथ गांव चिमयावाली स्थित प्लांट पर भी छापेमारी की गई। इस बीच मोहल्ले में हड़कंप सा मच गया। और आसपास मौजूद लोगों इस दौरान वहां खड़े होने तक की अनुमति नहीं थी।

ED और IT की संयुक्त कार्रवाई से मीट कारोबारियों में हड़कंप सा मचा हुआ है। सुबह का सन्नाटा अभी टूटा भी नहीं था कि संभल शहर में गाडियों के हूटर सुनाई देने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई गाडियां संभल और बरेली के बाहरी इलाकों से शहर की ओर दाखिल हुई।

सुरक्षा बलों से घिरी स्पेशल यूनिट के इस मूवमेंट को देखकर आसपास के लोगों ने पहले इसे कोई वीवीआईपी काफिला समझा। लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद गाडियां सीधे इंडियन फ्रोजन फूड के मालिक हाजी इरफान और उनके भाई हाजी इमरान के आवासीय परिसर में दाखिल हुई। फिलहाल अभी तक ये क्लीयर नहीं हो सका है कि टीम ने इस छापेमारी के दौरान क्या खामियां पाई लेकिन टीम की कार्रवाई जारी है।

फिलहाल ये कारोबारी खुद के लिए समाजसेवी होने का दावा भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करते देखे जा सकते हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि पूरी कार्रवाई के बाद टीम क्या ऐक्शन लेती है या फिर सबकुछ ठीक-ठीक से चलता मिला। कार्रवाई के बाद ही तय होगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More