लखनऊ में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर की ऑफिस में कलछुल से पिटाई, महिला-युवक गिरफ्तार

राष्ट्रीय जजमेंट

लखनऊ: राजधानी के विभूति खंड क्षेत्र में एक युवक और महिला ने जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर की कलछुल से पिटाई कर दी. इस हमले में डिप्टी कमिश्नर प्रमोद कुमार घायल हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.डिप्टी कमिश्नर प्रमोद कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वे सृजन बिहार कॉलोनी, विपुल खण्ड गोमतीनगर लखनऊ निवासी हैं. राज्य कर विभाग में उपायुक्त के पद पर तैनात हैं. सोमवार लगभग 01.15 बजे अपने ऑफिस में बैठकर कार्य कर रहे थे. तभी रानी निगम व इन्द्रजीत निगम, जो कि बर्रा, कानपुर के निवासी हैं, अपने हाथ में धारादर स्टील का पल्टा लेकर आए और हमला कर दिया.इस हमले में बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है. शोर मचाने पर कर्मचारी जगदीश चन्द्र कमरे के अन्दर दौड़कर आए और बीचबचाव किया. तत्काल अपने मोबाइल से 112 नम्बर डायल किया तो पुलिस मौके पर आ गई. इस घटना को कार्यालय के और कई लोगों ने देखा है.इस प्रकरण पर विभूति खंड थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में उपायुक्त प्रमोद कानपुर में तैनात थे. इस दौरान इंद्रजीत नाम का युवक संविदा कर्मी के रूप में कंप्यूटर चालक के पद पर तैनात था. इंद्रजीत के पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और उसे करीब 35 लाख रुपये बीमा क्लेम के रूप में मिले थे. इंद्रजीत ने बहन व बहनोई पर गबन का आरोप लगाते हुए मुकदमा कानपुर में पंजीकृत कराया था.इंद्रजीत को ऐसा लगता था कि प्रमोद कुमार ने वह मुकदमा अपने प्रभाव से समाप्त कर दिया है. जिसकी वजह से इंद्रजीत प्रमोद से रंजिश रखता था. इसी बात को लेकर इंद्रजीत व महिला ने लखनऊ के गोमती नगर स्थित प्रमोद के दफ्तर में पहुंचकर मारपीट की है. प्रमोद की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More