हैवान टीचर को 215 साल की सजा, गुनाह ऐसे क‍ि घ‍िन आ जाए, दशकों तक करता रहा मासूमों पर अत्‍याचार

यूं तो वो एक टीचर था, जिसका काम बच्चों का भविष्य संवारना था। लेकिन उसने मासूमों के साथ दशकों तक घिनौने काम किए। अब कानून के सामने उसके गुनाहों का हिसाब हुआ है। बच्चों के साथ गलत काम करने के आरोप में इस हैवान टीचर को 1-2 नहीं बल्कि 215 साल की सजा सुनाई है।
दरअसल यह मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है। यहां एक एलिमेंट्री स्कूल टीचर को पिछले शुक्रवार को सजा सुनाई गई है। 64 साल के किम केनेथ विल्सन 23 साल से स्कूल में पढ़ाते हुए मासूम लड़के-लड़कियों के साथ घिनौने काम करने में लगा हुआ था। साल 2023 में उसके गुनाहों की पोल खुली और वो कानून के शिकंजे में आया। विल्सन के पास से आपत्तिजनक तस्वीरों और वीडियो का बड़ा जखीरा मिला है।
यहां का विधायक गधा है… मनेर MLA पर फिर फट पड़े तेज प्रताप, भाई वीरेंद्र को इशारों में खूब सुनाया
भारत-अमेरिका विवाद सुलझा लेंगे… ट्रंप के वित्त मंत्री ने दिए दोस्ती के संकेत, SCO बैठक पर बड़ा बयान
दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में जमकर बारिश की चेतावनी, UP के 44 जिलों में अलर्ट
पोजीशन का उठाया गलत फायदा
विल्सन स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ AV Club का हेड भी था। इस वजह से उसके पास साउंडप्रूफ ब्रॉडकास्टिंग रूम में बिना रोकटोक आने-जाने के अधिकार थे। बस इसी का उसने फायदा उठाया। इस रूम से आवाज बाहर नहीं जाती थी और उसने 6-7 साल की लड़कियों तक के साथ गलत काम किया। वह बच्चों के साथ मारपीट तक करता। स्कूल ही नहीं विल्सन अपने घर पर भी प्राइवेट पार्टियां करता और बच्चों को शिकार बनाता। 2023 में जब उसके घर पर छापेमारी की गई तो बड़ी मात्रा में तस्वीरें और वीडियो मिले।

ब्रॉडकास्ट रूम को बनाया टॉर्चर रूम
स्कूल के ब्रॉडकास्ट रूम को विल्सन ने अपना निजी टॉर्चर रूम बना डाला। इस रूम में न कोई खिड़की थी और न ही आवाज बाहर जाती थी। वो इस रूम को अंदर से लॉक कर लेता और बच्चों पर अत्याचार करता। यही नहीं वो तस्वीरें लेता और इसके वीडियो भी बनाता। हैरानी की बात यह है कि वह यह काम सालों तक बार-बार करता रहा और पुलिस या स्कूल प्रशासन की नजर नहीं पड़ी।

कई मामलों में ठहराया दोषी
किम केनेथ विल्सन को अमेरिकी अदालत ने 36 आरोपों में दोषी पाया। ये आरोप और भी बढ़ सकते थे, लेकिन कुछ पीड़ित इस स्थिति में नहीं थे कि वे गवाही दे सके। अदालत ने उसे 215 साल की सजा सुनाई है और सुनिश्चित करने को कहा है कि वह अपनी आखिरी सांस तक जेल की सलाखों के पीछे ही रहे। हालांकि उसे कानून के लूप होल्स का फायदा मिल सकता है। अमेरिका में एक नियम के तहत बुजुर्ग कैदियों को 20 साल की कैद के बाद पैरोल मिल जाती है। हालांकि उस समय तक उसकी उम्र 85 के आसपास होगी।

आखिर कैसे इतने साल तक करता रहा गुनाह
बहुत से परिवारों में पुलिस की भूमिका को लेकर भी गुस्सा है। उनके मुताबिक आखिर कैसे कोई इतने सालों तक गुनाह करता रहा और पुलिस की नजरों में नहीं आया। कुछ फैमिली ने मुआवजे के लिए प्रशासन को भी कोर्ट में घसीट लिया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More