अनंतनाग में आतंकवादियों का मददगार को गिरफ्तार, पुंछ में सुरक्षा बलों का जारी है 12 स्थानों पर तलाश अभियान

राष्ट्रीय जजमेंट

जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को लगभग 12 स्थानों पर तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राष्ट्रीय राइफल्स ने सुबह छह बजे से सुरनकोट और मेंढर में संयुक्त रूप से तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान सुरनकोट के सरी, उस्तन, पठानखोर, लोहार मोहल्ला, चांदीमढ़, फागल, हरि टॉप और मेंढर के उचाद एवं कल्लर-गुरसाई में जारी है।इसके अलावा सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से आतंकवादियों के एक मददगार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यहां जानकारी दी। सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान बिजबेहरा शहर से बुरहान अमीन मलिक को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के मददगार के कब्जे से एक हथगोला बरामद किया गया।आपको बता दें कि जहां एक तरफ भारतीय सेना का तलाशी अभियान आतंकी की जड़े काटने के लिए जारी हैं वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को कहा कि उसने पहलगाम आतंकवादी हमले में संलिप्त आतंकवादियों की पहचान के बारे में ठोस सबूत जुटाए हैं। संघीय एजेंसी ने यह भी कहा कि उचित समय पर विवरण को सार्वजनिक किया जाएगा। आतंकवाद रोधी एजेंसी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की जांच कर रही है जिसमें 26 लोग मारे गए थे। एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एनआईए ने रविवार को दो स्थानीय लोगों- परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर को हमले में संलिप्त तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। एनआईए ने एक बयान में कहा कि तीनों पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े हैं। एनआईए ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों को सोमवार को जम्मू की एक अदालत में पेश किया गया और उन्हें पांच दिन की हिरासत में भेज दिया गया है। बयान में कहा गया, ‘‘एनआईए ने आतंकवादियों की पहचान के बारे में ठोस सबूत जुटाए हैं। इसमें पीड़ितों के बयान, वीडियो फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जारी किए गए स्केच शामिल हैं। इन सभी सबूतों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण किया जा रहा है। एनआईए इस स्तर पर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।’’ इसमें कहा गया है कि आतंकवादियों की पहचान और अन्य विवरण उचित समय पर सार्वजनिक किए जाएंगे। एनआईए ने कहा कि अपराधियों की पहचान से संबंधित कुछ मीडिया कवरेज अटकलें और भ्रामक हैं।इसके अलावा एक दूसरी घटना में जम्मू में हाल में घटी गोलीबारी की एक घटना में वांछित दो अपराधियों को 17 दिन तक चले तलाश अभियान के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डिगियाना निवासी हरनीत सिंह उर्फ ​​‘हनी’ और रमनदीप सिंह उर्फ ​​‘दत्ता’ छह जून को जम्मू के गंग्याल इलाके में हुई गोलीबारी की घटना के मुख्य आरोपी हैं। गोलीबारी की इस घटना में सेओरा गांव के परमजीत सिंह के दाहिने हाथ में चोट लग गई थी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More