मनसे चीफ राज ठाकरे मना रहे 57वां जन्मदिन, विवादों से रहा है पुराना नाता

राष्ट्रीय जजमेंट

भारतीय राजनेता और पॉलिटिकल पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चेयरपर्सन राज ठाकरे आज यानी की 14 जून को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह महाराष्ट्र के पूर्व चीफ मिनिस्टर उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं। राज ठाकरे अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे में उनको कॉन्ट्रोवर्सी किंग कहना भी गलत नहीं होगा। इस इमेज को बरकरार रखते हुए लाउड स्पीकर और मस्जिदों के विषय में दिए अपने बयान के कारण भी वह काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर राज ठाकरे के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
मुंबई में 14 जून 1968 को राज ठाकरे का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम श्रीकांत ठाकरे और मां का नाम कुंडा ठाकरे था। राज ठाकरे का असली नाम स्वरराज श्रीकांत ठाकरे है। वह पेशे से भारतीय राजनेता हैं। हालांकि राज ठाकरे ने अपनी राजनीतिक सफर की शुरूआत साल 2006 में की थी।

राज ठाकरे ने बाल मोहन विद्या मंदिर से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी। वहीं सर जे.जे इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड आर्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने वीकली मैगजीन ‘मार्मिक’ में बतौर कार्टूनिस्ट काम करना शुरू किया। इसके अलावा राज ठाकरे ने तबला, गिटार और वायलिन भी बजाना सीखा था।

राजनीतिक सफर

राज ठाकरे ने अपनी सियासी सफर की शुरूआत शिवसेना के स्टूडेंट विंग ‘भारतीय विद्यार्थी सेना’ के साथ की। साल 1990 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के प्रचार के समय राज ठाकरे प्रमुखता से उभर कर सामने आए थे। साल 1990 के दशक में राज ठाकरे अपने आप को चाचा बालसाहेब ठाकरे के उत्तराधिकारी के तौर पर मानते थे। लेकिन बालासाहेब ने अपने बेटे उद्धव ठाकरे को अपना उत्तराधिकारी चुना। राज ठाकरे कई सालों तक शिवसेना में रहे और साल 2005 में पार्टी से साइडलाइन होने की वजह से उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया। वहीं 09 मार्च 2006 में राज ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के तौर पर एक नई पार्टी बनाई थी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More