राष्ट्रीय जजमेंट
दिल्ली सरकार के अधीन नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) मुख्यालय में हवाई हमले के सायरन का परीक्षण किया। हवाई हमले के सायरन के परीक्षण के दौरान दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा भी मौके पर मौजूद थे। पत्रकारों से बात करते हुए वर्मा ने एनसीटी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) सरकार की तैयारियों पर जोर देते हुए कहा कि 1-2 दिनों में दिल्ली की ऊंची इमारतों पर इसी तरह के 40-50 सायरन लगाए जाएंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि इन सायरन की रेंज 8 किलोमीटर है।दिल्ली के मंत्री ने आगे बताया कि इन सायरन का नियंत्रण राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के अधीन है और इसे एक ही कमांड सेंटर द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। वर्मा ने कहा, “दिल्ली में सायरन लगाने का काम शुरू हो गया है। दिल्ली की सभी ऊंची इमारतों पर सायरन लगाए जाएंगे। इसकी रेंज 8 किलोमीटर है। आज रात से दिल्ली की ऊंची इमारतों में 40-50 और सायरन लगाए जाएंगे। किसी भी आपात स्थिति में हम इसे चलाएंगे। हम इसे एक ही कमांड सेंटर से चला सकते हैं… अगर आपात स्थिति होती है तो ये सायरन करीब 5 मिनट तक बजेंगे… इसका नियंत्रण राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के पास होगा।”उन्होंने कहा, “चूंकि पीडब्ल्यूडी की बिल्डिंग ऊंची है, इसलिए आज इसे यहां लगाया गया है। आज रात से ऊंची इमारतों में 40-50 ऐसे ही सायरन लगाए जाएंगे। इसे लगाने का काम 1-2 दिन में पूरा हो जाएगा। दिल्ली सरकार केंद्र के किसी भी आदेश के लिए तैयार है। हमारे सभी सुरक्षा बल तैयार हैं।” इससे पहले, सेंट्रल दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के तहत नागरिक सुरक्षा निदेशालय, आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में हवाई हमले के सायरन का परीक्षण करेगा।
Comments are closed.