अब बहानेबाजी नहीं चलेगी, भाजपा  के सारे इंजन खटारा, दिल्ली में जलभराव को लेकर आप का तंज

राष्ट्रीय जजमेंट

दिल्ली में बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पर आप ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। आप के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब बहानेबाजी नहीं चलेगी, दिल्ली में 4 इंजन वाली सरकार है- केंद्र सरकार, एलजी, दिल्ली सरकार और एमसीडी। उन्होंने कहा कि 1 महीने पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि साल 2025 में दिल्ली में जलभराव नहीं होगा, लेकिन आज सामान्य बारिश में भी कई जगहों पर जलभराव है।
पूर्व सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली में है 4 इंजन की भाजपा सरकार। और यह है गर्मियों की पहली बरसात के बाद दिल्ली का हाल। पहले बिजली, पानी, सीवर में भाजपा फेल। अब जल भराव रोकने में भाजपा फेल। आप सांसद सजय सिंह ने लिखा कि भाजपा बर्बादी की गारंटी है। उन्होंने आगे लिखा कि मैं बार-बार कहता हूँ BJP के सारे इंजन खटारा हो चुके हैं। दिल्ली में तीन इंजन की सरकार का हाल देखिए पहली ही बारिश में सड़कों पर पानी भरा हुआ है। BJP ने बहुत कम समय में ही दिल्ली को बर्बाद करने का रिकॉर्ड बना दिया है।वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मजनूं का टीला और आईटीओ समेत कई बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों के साथ राहत प्रयासों का समन्वय किया। मौसम के कारण राष्ट्रीय राजधानी में व्यवधान पैदा हो गया, जिसके कारण करीब 100 उड़ानें विलंबित हो गईं। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने गंभीर जलभराव के लिए पिछली सरकार के कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सुबह 5 बजे से ही सरकार और प्रशासन लगातार अलर्ट पर था। सभी डीसी, अधिकारी सड़कों पर खड़े थे। इस कार्यक्रम में आते समय मैंने तीन पॉइंट देखे जहां जलभराव और ट्रैफिक जाम था।रेखा गुप्ता ने कहा कि ये ट्रिपल इंजन की सरकार है, जहां आज केंद्र, दिल्ली और हमारी स्थानीय निकाय मिलकर एक टीम की तरह खड़े हैं और दिल्ली की बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधारने के लिए पूरे जोश के साथ काम कर रहे हैं। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि मानसून से पहले आज जो ये बारिश हुई है, वो पूरी व्यवस्था के लिए एक खतरे की घंटी है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी जो हमें पिछली सरकार से मिली है, उसे ठीक होने में समय लगेगा और आज दिल्ली की मुख्यमंत्री खुद उन सड़कों से गुजर रही हैं, जहां हजारों दिल्लीवासी ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं और सरकार इन समस्याओं को ठीक करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अधिकारी सड़कों पर काम कर रहे हैं। इन सभी व्यवस्थाओं को समय पर ठीक करना हमारी जिम्मेदारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More