पहलगाम हमले के बाद Mayawati ने कांग्रेस-अखिलेश को दी नसीहत, सरकार के साथ एकजुट होने की अपील

राष्ट्रीय जजमेंट

बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बड़ा बयान दे दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट कर उन्होंने समाजवादी पार्टी कांग्रेस समेत सभी पार्टियों से अपील की है कि सब एकजुट हो। मायावती ने पहलगाम आतंकी हमले पर सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वह सरकार के साथ खड़े रहे। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष की पार्टियों को किसी भी तरह की बयानबाजी और पोस्टरबाजी की घिनौनी राजनीति नहीं करनी चाहिए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मायावती ने लिखा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर फैसले का समर्थन करना चाहिए और सरकार के साथ खड़े होना चाहिए। यह ऐसा मौका है जब पोस्टरबाजी और बयानबाजी ना की जाए और घिनौनी राजनीति से बचना चाहिए। राजनीतिक पार्टियों के ऐसे बयानों से आम जनता में कंफ्यूजन पैदा हो रहा है जिससे देशहित को नुकसान होगा। एक अन्य एक्स पोस्ट में उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। अगर पार्टी हो नहीं ऐसा करने से खुद को नहीं रोका तो बीएसपी इनके खिलाफ सड़कों पर उतर सकती है।
इससे पहले मायावती का चुकी है कि देश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है। सुरक्षा की कमी के कारण यह घटना हुई जिससे आम जनता में गुस्सा भरा हुआ है इसके प्रति जवाबदेही भी जरूरी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More