क्या वक्फ बोर्ड है या ‘भू-माफिया’ बोर्ड?’ प्रयागराज में सीएम योगी की हुंकार, मोदी-शाह का जताया आभार

राष्ट्रीय जजमेंट

 

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वक्फ बोर्ड पर तीखा हमला करते हुए उस पर भूमि अतिक्रमण का आरोप लगाया और कहा कि सार्वजनिक और ऐतिहासिक स्थलों पर उसके मनमाने दावों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रयागराज में एक सभा में बोलते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि वक्फ बोर्ड शहरों में भूमि पर निराधार दावे करता रहा है। कुंभ मेले की तैयारियों के दौरान भी उन्होंने घोषणा की कि आयोजन की भूमि उनकी है। हमें पूछना पड़ा – “क्या वक्फ बोर्ड भू-माफिया बन गया है?”वक्फ बोर्ड या भूमाफिया बोर्डयोगी ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार के तहत इस तरह के अतिक्रमण हटा दिए गए हैं और माफियाओं को उत्तर प्रदेश से बाहर कर दिया गया है। प्रयागराज में निषादराज गुहा जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि प्रयागराज जैसी पौराणिक जगह को उसकी पहचान मिले, क्योंकि उनके लिए उनका वोट बैंक महत्वपूर्ण था। वक्फ के नाम पर उन्होंने प्रयागराज और अन्य शहरों में भी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। जब हम महाकुंभ का आयोजन कर रहे थे, तो वक्फ बोर्ड मनमाने ढंग से बयान दे रहा था कि प्रयागराज में कुंभ की जमीन भी वक्फ की जमीन है। क्या यह वक्फ बोर्ड है या ‘भूमाफिया’ बोर्ड है?”मोदी-शाह का आभार योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड पर लगाम लगाने के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया और कहा कि यह विधेयक राज्यसभा में भी पारित होगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमने उत्तर प्रदेश से माफिया का सफाया कर दिया है… हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आभारी हैं कि उन्होंने वक्फ बोर्ड पर लगाम लगाई और लोकसभा में यह महत्वपूर्ण अधिनियम पारित करके कल्याणकारी कार्य किया। आज इसे राज्यसभा में भी पारित कर दिया जाएगा।” केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक पर राज्यसभा में विचार करने के लिए प्रस्ताव पेश किया। लोकसभा में बहुमत से पारित होने के एक दिन बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को राज्यसभा में पेश किया गया। निचले सदन में 12 घंटे की बहस हुई, जिसके बाद विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 मतों से इसे पारित कर दिया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More