राष्ट्रीय जजमेंट
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कॉन्स्टेबल की सर्विस राइफल दुर्घटनावश चल जाने से उसे गोली लग गयी जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।कॉन्स्टेबल का नाम मोहन लाल है और वह यहां से करीब 17 किलोमीटर दूर खरकान कैंप स्थित बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) में तैनात है। लाल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है। पुलिस ने बताया कि जब वह राइफल साफ कर रहे थे तभी अचानक गोली चल गई।
Comments are closed.