पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए “एक वृक्ष मां के नाम” कार्यक्रम हुआ संपन्न

राष्ट्रीय जजमेंट

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर में 16 अगस्त 2024 को “एक वृक्ष मां के नाम” कार्यक्रम संपन्न हुआ। आज 16 अगस्त पर लघु उद्योग भारतीय संस्थान व जिला आचार्य कुल के संयुक्त सहयोग से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाई गई योजना के अंतर्गत एक वृक्ष मां के नाम को क्रियान्वित करते हुए सात फलदार वर्ष विद्यालय परिसर में रोपे गए।

इसके साथ साथ भारतीय स्वतंत्रता, भारतीय परंपरा तथा बालिकाओं के चहुंमुखी विकास के लिए व्याख्यान माला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी महोदया, सदर निकिता शर्मा जी ने की। श्री राजेश जैन डायरेक्टर, चौधरी देवराज उपाध्यक्ष लघु उद्योग भारती, जगमोहन गोयल सचिव लघु उद्योग भारती ने जहां कार्यक्रम में सहभागिता दी वहीं जिला आचार्य कुल की ओर से श्री अमरकान्त गुप्ता, श्री लोकेश चंद्रा जी, सार्थक गुप्ता जी सचिव, श्री सीताराम जी कोषाध्यक्ष, ईश्वरचन्द्र शर्मा जी, सुष्मा सिंह जी, पूनम जी, रेणुका जैमनी जी, दीपमाला, अलका सैनी, ओम ने सहयोग दियाष कार्यक्रम में आचार्यकुल के प्रान्तीय अध्यक्ष होतीलाल शर्मा के संचालन में सम्पन्न हुआ।

विद्यालय के वार्डन बबीता शर्मा जी, राखी गोयल जी, ममता शर्मा जी, श्रीमत पूनम जयन्त जी, शाहीना जी, और अजित सिंह का पूर्ण सहयोग रहा। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम पूर्ण किया गया। जे सी पब्लिक जूनियर विंग की छात्राओं ने एस डीएम सदर जी को राखी बांधी। कार्यक्रम में जीसी पब्लिक स्कूल का स्टाफ भी उपस्थि रहा। केजीबीबी नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर की बालिकाओं ने भी एसडीएम सदर को रक्षा सूत्र बांधकर राखी का त्योहार मनाया। सभी का सहयोग उत्साहपूर्ण रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More