पति के अचानक लापता होने पर पत्नी ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

बरैली। बरैली जनपद के के रहने वाले राजीव शर्मा के अचानक गायब हो जाने से पत्नी ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार।
हाल ही में बीते दिन 28/6/2024 को समय लगभग शाम के 6:00 बजे पवन दुबे नामक व्यक्ति जो की सिढ़पुरा जनपद कासगंज का रहने वाला है पवन दुबे द्वारा राजीव शर्मा ने मोबाइल नंबर 7900 122311 से कॉल करके राजीव शर्मा की पत्नी को बताया कि मेरे मित्र रिंकू शर्मा जो की निधौला कला जनपद एटा जिनका मोबाइल नंबर 9411 444088 मेरे साथ आ रहे हैं उनका पीलीभीत में कुछ काम है आप उनकी मदद के लिए उनके साथ चले जाना। बात हो जाने के पश्चात राजीव शर्मा बताए गए पते पर निकल गए राजेश शर्मा द्वारा अपनी पत्नी को कॉल कर बताया गया कि मैं दो-तीन घंटे में वापस आ जाऊंगा, लेकिन जब दो-तीन घंटे बीत गए उसके पश्चात राजीव शर्मा की पत्नी ने मोबाइल नंबर 7906868004 पर 29/6/24 को कॉल किया तो राजीव शर्मा ने बताया कि मैं पलिया में हूं 4 से 5 घंटे में पहुंच जाऊंगा घर।
पत्नी ने परेशान होकर फिर 9:30 बजे कॉल किया तो राजीव शर्मा ने बताते हुए कहा कि इस समय मैं खुटार में हूं मेरे पास चार्जर नहीं है और मेरा फोन भी डाउन है, मेरा फोन बंद हो सकता है। राजीव शर्मा की पत्नी को महसूस हुआ कि वह किसी दबाव में बात कर रहे हैं और डरे हुए हैं, इसके बाद राजीव शर्मा की पत्नी ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन फोन नहीं उठा उसके पश्चात राजीव शर्मा के मित्र रिंकू शर्मा के मोबाइल नंबर 9411 444018 पर संपर्क कर पूछा तो रिंकू शर्मा ने बताते हुए कहा कि मैं उन्हें बरेली से 30 किलोमीटर पहले उतार दिया था और मै सिढ़पुरा में हूं।
राजीव शर्मा की पत्नी ने इसके बाद राजीव शर्मा के मोबाइल पर संपर्क किया तो उनके पति ने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया और इधर-उधर की बात करके बहाने बाजी कर रहे थे। पत्नी ने थाने पर एप्लीकेशन देते हुए बताया कि मेरे पति के साथ शीतल यादव जो की टपुआ शमशाबाद अलीगंज के रहने वाले हैं वह भी उनके साथ थे जिनका मोबाइल नंबर 941001296 है इसी को देखते हुए पत्नी ने चिंतित और मानसिक रूप से परेशान होकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More