राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
जम्मू। एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी को हाल में प्रकाशित अपनी पुस्तक में संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद असलम शेख को शुक्रवार देर रात जम्मू शहर के गांधी नगर इलाके में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि शेख 1986 में सहायक उप-निरीक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे और पिछले साल सेवानिवृत्त हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने एक पुस्तक प्रकाशित की, जिसमें प्रथम सूचना रिपोर्ट की प्रतियां और अन्य संवेदनशील जानकारी थीं और ये सरकारी गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन है।
Comments are closed.