Swati Maliwal के साथ बदसलूकी करने वाले विभव कुमार, Arvind Kejriwal और Sanjay Singh के साथ दिखे

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

 

अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ “दुर्व्यवहार” किया है। ये आरोप खुद स्वाति मालीवाल ने लगाया है। इस घटना के सामने आने के कुछ दिनों बाद ही यानी बुधवार देर रात को बिभव कुमार लखनऊ एयरपोर्ट पर देखे गए है। यहां वो अकेले नहीं थे बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी उनके साथ थे।

बता दें कि 16 मई को अरविंद केजरीवाल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए ही वह लखनऊ पहुंचे हैं। इससे पहले संजय सिंह ने मंगलवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि विभव कुमार ने अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर स्वाति मालिवाल के साथ बदसलूकी की थी। इस मामले पर मुख्यमंत्री खुद सख्त कार्रवाई करेंगे।

बीजेपी ने साधा निशाना

इस फोटो के सामने आने के बाद दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के चरित्र में ही झूठ, धोखा और साजिश शामिल है। जो फोटो लखनऊ एयरपोर्ट से वायरल हो रही है वो इसका प्रमाण है। महिलाओं के आत्म सम्मान की बात आई तो पार्टी का चरित्र भी उजागर हो गया है। ये महिलाओं के खिलाफ अपराध का पहला मामला नहीं है।

कपिल मिश्रा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने फोटो के साथ पोस्ट करते हुए लिखा कि लखनऊ एयरपोर्ट की कल रात की ये फोटो…काली शर्ट में बिभव हैं जिसने स्वाति मालीवाल को मारा…साथ में संजय सिंह जिन्होंने बताया कि बिभव ने बहुत ग़लत किया , केजरीवाल नाराज़ है…तीसरे ख़ुद केजरीवाल जिन पर स्वाति को पिटवाने का आरोप।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More