राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
Prabhasakshi News Network के खास कार्यक्रम Poorvottar Lok में आप सभी का स्वागत है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अरुणाचल प्रदेश इकाई ने उन 27 असंतुष्ट पार्टी नेताओं को मंगलवार को निष्कासित कर दिया, जिन्होंने टिकट नहीं दिये जाने के बाद राज्य में 19 अप्रैल को पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ा था। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बुधवार को कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की उस टिप्पणी को ‘‘नस्लवादी और विभाजनकारी’’ बताते हुए निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘‘पूर्व के लोग चीनियों की तरह दिखते हैं।’’ असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने कहा कि टिप्पणी से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
Comments are closed.