राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बीती रात यानी शुक्रवार को धूल भरी आंधी आई। दिन में भीषण गर्मी के बाद रात में धूल भरी आंधी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस तेज तूफान के साथ दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। वही दिल्ली वालों को हल्की बारिश के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
हालांकि इस आंधी और तूफान के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं। इसके अलावा कुछ जगहों पर घर भी गिरे जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। इन हादसों में कुल 23 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Comments are closed.