राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को ले जा रही एक बस में आग लग गई, जिससे कई ईवीएम क्षतिग्रस्त हो गईं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बैतूल के जिलाधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस घटना में किसी भी कर्मचारी और बस चालक के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे जिले के गोला गांव के पास हुई।
Comments are closed.