नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तरी जिले के बाड़ा हिंदू राव थाना पुलिस ने चोरों के एक गिरोह का किया भंडाफोड़ है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान न्यू उस्मानपुर निवासी 25 वर्षीय मो. हसनैन, 30 वर्षीय कुणाल उर्फ राहुल और 24 वर्षीय हसीफ खान और सोनिया विहार निवासी 25 वर्षीय प्रिंस उर्फ दीपक उर्फ काले के रुप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से 44,600 रुपये, एक लैपटॉप और अपराध में इस्तेमाल किए गए उपकरण बरामद किए हैं। चारों आरोपी आदतन अपराधी हैं। सभी का दिल्ली के विभिन्न थानों में डकैती, रात में चोरी, चोरी और हथियार अधिनियम के कई मामलों में शामिल होने का इतिहास है।
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि बाड़ा हिंदू राव थाना क्षेत्र में रात में हुई दो चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिनमें एक में 60 हज़ार रुपये नकद की और दूसरी एक लाख रुपये नकद और एक लैपटॉप की चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की थी। टीम का गठन कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। दोनों मामलों में तीन समान चोरों का एक गिरोह शामिल पाया गया। फूटेज से उनकी तस्वीरें निकाल कर रिकार्ड में पता करने पर आरोपियों की पहचान हसनैन और कुणाल उर्फ राहुल के रुप में हुई। दोनों को पहले सन 2022 में भी गिरफ्तार किया गया था। टीम ने न्यू उस्मानपुर में छापेमारी कर मो. हसनैन, मो. हसनैन और हासिफ खान को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर 38,000/- रुपये और एक लैपटॉप बरामद किया।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर प्रिंस उर्फ दीपक उर्फ काले को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी किराए की झुग्गी से 6,600 रुपये और घर तोड़ने के उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बाड़ा हिंदू राव क्षेत्र में दोनों चोरी में शामिल थे। आरोपी प्रिंस इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। प्रिंस बाहर निगरानी करता रहा, जबकि बाकी तीन आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं और लंबे समय से एक साथ मिलकर पूरी दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी, डकैती, चोरी और आर्म्स एक्ट के अपराध को अंजाम देकर अपना गिरोह चला रहे हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.