आईपीएल: पहली लिस्ट में 17 दिन में 21 मैच का कार्यक्रम जारी

125

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

 

आईपीएल के 17वें सीजन का शेड्यूल गुरुवार को जारी हो गया है। अभी 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है। पहला मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। चेन्नई की टीम रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल के किसी सीजन का पहला मैच खेलेगी। इससे पहले टीम 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में उद्घाटन मैच खेल चुकी है।
देश में इस साल होने वाले आम चुनावों के कारण आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। अभी 17 दिनों का कार्यक्रम सामने आया है। लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
बोर्ड ने कहा, ”बीसीसीआई भारत में आगामी लोकसभा चुनावों से संबंधित सभी आवश्यक प्रोटोकॉल और सलाह का पालन करते हुए सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगा। एक बार 18वीं लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद बोर्ड पहले दो सप्ताह के कार्यक्रम से संबंधित किसी भी मुद्दे की समीक्षा करेगा और उसका समाधान करेगा। इसके बाद बीसीसीआई मतदान की तारीखों को ध्यान में रखते हुए शेष सत्र के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगा।”
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा था कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा। आईपीएल के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल इस प्रकार है:
मैच  तारीख   टीमें      जगह
1- 22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई
2- 23 मार्च PBKS vs DC मोहाली
3- 23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता
4- 24 मार्च RR vs LSG जयपुर
5- 24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद
6- 25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु
7- 26 मार्च CSK vs GT चेन्नई
8- 27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद
9- 28 मार्च RR vs DC जयपुर
10- 29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु
11- 30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ
12- 31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद
13- 31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम
14- 1 अप्रैल MI vs RR मुंबई
15- 2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु
16- 3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम
17- 4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद
18- 5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद
19- 6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर
20- 7 अप्रैल MI vs DC मुंबई
21- 7 अप्रैल LSG vs GT लखनऊ

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More