राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान साढ़े पांच वर्ष की आयु वाले बच्चों को भी दाखिला मिल जाएगा। शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है। 30 सितंबर 2024 तक छह वर्ष की आयु पूरी करने वाले बच्चों को अभी दाखिले मिल जाएंगे। सिर्फ इस शैक्षणिक सत्र के लिए सरकार ने यह व्यवस्था की है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एक अप्रैल को छह वर्ष की आयु पूरी करने वाले बच्चों को ही पहली कक्षा में दाखिला दिया जाएगा। इसके अलावा तीन वर्ष की आयु से अधिक बच्चों को नर्सरी, चार साल से अधिक आयु पर एलकेजी और पांच वर्ष से अधिक आयु होने पर यूकेजी में दाखिले दिए जाएंगे।
Comments are closed.