राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
रायगढ़ जिला में स्थित डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुप्रबंधन के कारण हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया था । दोबारा परीक्षा के नाम पर छात्रों से पैसे मांगे जा रहे थे । यूनिवर्सिटी की कुव्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने छात्रों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद कुलपति ने आश्वासन दिया है कि जिन छात्रों के साथ गलत हुआ है उनकी जांच की जाएगी और 7 दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित कर पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा ली जाएगी। परिणामस्वरूप, इस विश्वविद्यालय के 10,000 छात्रों को न्याय मिलेगा। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने यह जानकारी दी है।
Comments are closed.