राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
संसद का आज का सत्र बेहद ही अहम रहा। लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीताराम ने यूपीए कार्यकाल के खिलाफ श्वेत पत्र पेश किया। श्वेत पत्र में कई बड़े दावे किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि वर्ष 2014 में अर्थव्यवस्था संकट में थी, तब श्वेतपत्र प्रस्तुत किया जाता तो नकारात्मक स्थिति बन सकती थी और निवेशकों का आत्मविश्वास डगमगा जाता। राजनीतिक और नीतिगत स्थिरता से लैस राजग सरकार ने पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के विपरीत बड़े आर्थिक फायदों के लिए कड़े फैसले लिए। त्वरित समाधान करने के बजाय, राजग सरकार ने साहसिक सुधार किए। इसके आरोप लगाया गया है कि संप्रग सरकार आर्थिक गतिविधियों को सहूलियत दे पाने में बुरी तरह नाकाम रही, इसने बाधाएं खड़ी की जिससे अर्थव्यवस्था आगे बढ़ नहीं पाई। 2014 से पहले के दौर की हरेक चुनौती से राजग सरकार के आर्थिक प्रबंधन एवं शासन के जरिये निपटा गया।
लोकसभा की कार्यवाही
Comments are closed.