राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 44 औद्योगिक भूखंडों के आवंटन की योजना की शुरुआत की, जिससे प्राधिकरण को प्लॉट के एवज में रिजर्व प्राइस से करीब पांच हजार करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इन औद्योगिक भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार के जरिए हो रहा है। इसके अलावा इस योजना से 10 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलने का अनुमान है।
इस योजना की शुरुआत 30 जनवरी को हुई, जिसके साथ ही इसका ब्रोशर भी ऑनलाइन उपलब्ध हो गया। अधिकारी ने बताया कि योजना के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 19 फरवरी है।
Comments are closed.