नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पुलिस ने ठगी के एक मामले का खुलासा किया है। जो यात्री गलती से अपना सामान एयरपोर्ट पर भूल घर चले जाते है उन लोगों को फोन कर खोया हुआ सामान वापस हासिल करने के लिए कूरियर फीस के भुगतान के नाम पर ठगी करते थे। पैसा मिल जाने के बाद फ़ोन बंद कर देते थे। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने ऐसे दो ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिजवासन, दिल्ली निवासी 20 वर्षीय आदित्य राज और राहुल सिंह सजवाण के रुप में हुई है। आरोपी के पास से प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया है। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर उनके बैंक खातों को सील कर दिया है।
डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट उषा रंगनानी ने बताया कि बीती 28 जनवरी को एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर ने शिकायत दी थी कि एक व्यक्ति खुद को एयरपोर्ट का कर्मचारी बताकर लोगों के साथ ठगी कर रहा है। जो यात्री गलती से अपना सामान एयरपोर्ट पर भूल कर घर चले गए हैं ये व्यक्ति उन लोगों को अपना शिकार बना रहा है। शिकायत में बताया गया था कि यह शख्स लोगों को फोन कर कहता था कि उनका खोया हुआ सामान मिल गया है, इस सामान को वापस हासिल करने के लिए उन्हें कूरियर फीस का भुगतान करना होगा। कई यात्री इसके झांसे में आकर यूपीआई के जरिए भुगतान कर चुके हैं। एक बार भुगतान मिलने के बाद वो अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर देते है। बीते कुछ ही दिनों में चार यात्रियों के साथ ऐसी ठगी हो चुकी है। टर्मिनल मैनेजर की शिकायत के आधार पर एयरपोर्ट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पाया कि जिन चार यात्रियों के साथ धोखाधड़ी की गई हैं उन्होंने कूरियर चार्ज का भुगतान यूपीआई आईडी के जरिए किया था। इसके अलावा, परिमल कुमार के नाम से इस शख्स ने जिस नंबर से यात्रियों को फोन किया था, वह नंबर भी फर्जी पहचान पत्र पर लिया गया था। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया गया जिसकी पहचान आदित्य राज के रूप में हुई। पूछताछ में आदित्य ने बताया कि उसके साथ इस गोरखधंधे में उसका दोस्त राहुल सिंह और सचिन भी शामिल है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि सचिन ने फर्जी आईडी पर सिम ली थी और यूपीआई आईडी बनाई थी। राहुल सिंह आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों की मदद के लिए काम करने वाले हेल्पलाइन कॉल सेंटर में काम करता है। इस कॉल सेंटर का काम आईजीआई हवाई अड्डे पर किसी भी प्रकार की समस्या से जूझ रहे यात्रियों की मदद करना है। यात्री जब अपना सामान खोने की शिकायत इस हेल्पलाइन नंबर पर करते थे, उनका मोबाइल नंबर और डीटेल राहुल आदित्य राज को उपलब्ध कराता था. इसके बाद, आदित्य राज यात्रियों को फोन कर अपने जाल में फंसाने का काम करता था. आरोपी आदित्य की निशानदेही पर एयरपोर्ट पुलिस ने सह-आरोपी राहुल सिंह को भी बिजवासन से गिरफ्तार कर लिया है. मामले के तीसरे आरोपी सचिन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपियों के खाते फ्रीज करवा दिए गए हैं। मामले की जांच जारी है।
Comments are closed.