राष्ट्रीय जजमेंट
जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन से 14 दिसंबर को आठ महीने की एक बच्ची को अगवा करने के आरोप में बच्चा चोर गिरोह के छह सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बच्ची के माता-पिता कूड़ा बीनने का काम करते हैं। पुलिस के मुताबिक घटना उस समय की है, जब बच्ची अपने माता-पाता के साथ स्टेशन के बाहर सो रही थी कि तभी अपहरणकर्ता एक कार में आए और उसे उठाकर ले गए।
पुलिस ने बताया कि बच्ची के माता-पिता ने 16 दिसंबर को टाटानगर रेलवे थाने में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक (रेलवे) ऋषव झा ने बच्ची को बरामद करने और दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस की मदद से टीम ने 19 दिसंबर को सरायकेला-खरसावां जिले के गमरिया की सबिता हेम्ब्रम के पास से बच्ची को बरामद कर लिया।
Comments are closed.