प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस विमान से भरी उड़ान, इसे अद्भुत अनुभव बताया

राष्ट्रीय जजमेंट

लड़ाकू विमान के पायलट की वर्दी ‘जी-सूट’ पहने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी रूप से विकसित और निर्मित तेजस विमान से शनिवार को उड़ान भरी और कहा कि इस अनुभव से देश की स्वदेशी क्षमताओं पर उनका भरोसा बढ़ा है। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के अनुसार, यह पहली बार है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने लड़ाकू विमान से उड़ान भरी है। वायु सेना के पायलट की वर्दी पहने मोदी इन क्षणों का आनंद लेते नजर आये। आईएएफ के एक बयान में कहा गया है कि उड़ान विमान प्रणाली परीक्षण प्रतिष्ठान से भरी गई। इसके अनुसार बेंगलुरु के आसमान में 30 मिनट की उड़ान के दौरान प्रधानमंत्री को तेजस की क्षमताओं को दिखाया गया। एविएटर चश्मा और हेलमेट पहने, उत्साहित मोदी ने कॉकपिट में पायलट के पीछे की सीट पर बैठकर उड़ान भरी और दो सीट वाले विमान से कई बार हाथ हिलाया। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर प्रधानमंत्री ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘तेजस से सफलतापूर्वक उड़ान भरी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अनुभव अविश्वसनीय था, जिससे हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं के प्रति मेरा विश्वास और भी बढ़ गया और हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा हुई।’’ उन्होंने यह भी लिखा, ‘‘मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’’

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More