बाह: कस्बा पिनाहट के गांव करकोली में किसान की 20 बीघा की करब जल कर राख हो गई। करब जलने का कारण विद्युत ट्रांसफार्मर में उठी चिंगारी से आग लगना बताया गया है। किसान राजकुमार पुत्र हरिसिंह मूडौतिया के खेत पर ही निजी नलकूप लगा हुआ है। कुएं के पास रखे बाजरे की करब में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से भीषण आग लग गई। आग लगने से बाजरा की लगभग 1000 पूरी (करब) जलकर राख हो गई। आरोप है कि ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी लेकिन समय पर दमकल नहीं पहुंची। नलकूप चलाकर पाइपलाइन से पानी डालकर ग्रामीणों ने आग को काबू में किया। जब तक दमकल पहुंची तब तक सारी करब जल कर राख हो चुकी थी। पीड़ित किसान ने मुआवजे की मांग की है।
Comments are closed.