बीएसपीएस द्वारा अयोजित विडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुए प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य

बिहार के 4 पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे को लेकर ऑनलाइन विडियो कांफ्रेंसिंग में दिया मार्गदर्शन।

राष्ट्रीय जजमेंट  सीकर (सुरेश कुमावत)

सीकर राजस्थान। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ(BSPS Trade Union) द्वारा अयोजित ऑनलाइन विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य जयशंकर गुप्ता के समक्ष बिहार के 4 पत्रकारों के विरूद्ध दर्ज मुकदमों को लेकर पीड़ित पत्रकारों द्वारा पक्ष रखा गया। चूंकि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया केवल प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकारों के मामलों को ही संज्ञान में लेता है इसलिए साधना न्यूज के पत्रकार साथी के मामले को प्रेस काउंसिल में नहीं भेजा जा सकता है। अन्य दो मामले प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकारों के थे जिस पर आदरणीय जयशंकर गुप्ता ने उन्हें कॉन्सिल के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज करवाने का सुझाव दिया।जयशंकर गुप्ता ने बताया कि डिजिटल एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े मुद्दों को भी प्रेस काउंसिल के दायरे में लाने के लिए केन्द्र सरकार को सुझाव भेजा गया है। केन्द्र सरकार द्वारा जल्द ही मिडिया कांसिल का गठन किया जाना है। उन्हों ने बताया कि फिलहाल डिजिटल एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े मामलों को एनबीसी सुनवाई करता है, लेकिन इसकी कोई संवैधानिक मान्यता नहीं होने के कारण पत्रकारों को राहत नहीं मिल पाती है। आज की ऑनलाइन विडियो कांफ्रेंसिंग में उत्तराखंड राष्ट्रीय संगठन सचिव से गिरिधर शर्मा, मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय सचिव डॉ नवीन आनंद जोशी, एवं महेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय सचिव चंदन मिश्र, उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय सचिव प्रदीप शर्मा , कर्नाटक के बेलगाम से राष्ट्रीय संयुक्त सचिव श्रीकांत कानितकर, पंजाब से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रजीत सिंह मग्गो, बिहार से प्रदेश अध्यक्ष कुमार निशांत, संजीव जयसवाल, राजेश कुमार सिंह, नीरज कुमार, शफी अहमद, राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी हिमांशू सिंह, सीकर राजस्थान से सुरेश नेमीवाल एवं अन्य पत्रकार शामिल हुए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More