एअर इंडिया ने रचा इतिहास

184

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

टाटा समूह की विमानन कंपनी एअर इंडिया ने शुक्रवार को नया इतिहास बना दिया. कभी सरकारी रही इस विमानन कंपनी ने अपने पहले ए350-900 विमान का अधिग्रहण पूरा किया है. इस सौदे की खास बात है कि इसे गुजरात स्थित गिफ्ट सिटी के जरिए फाइनल किया गया है. एअर इंडिया ऐसा करने वाली पहली विमानन कंपनी बन गई हैविमानन कंपनी ने बताया कि उसने एचएसबीसी के साथ फाइनेंस लीज के जरिए अपने पहले ए350-900 विमान का अधिग्रहण किया है. ए350-900 विमान की खासियत है कि इनकी बॉडी अन्य विमानों की तुलना में चौड़ी होती है. कंपनी ने कुछ ही समय पहले 470 नए विमानों का ऑर्डर दिया है, जिसमें ए350-900 विमान भी शामिल हैं. एचएसबीसी के साथ हुई डील के तहत उसी ऑर्डर के पहले विमान का पेमेंट हुआ है.एअर इंडिया और एचएसबीसी की यह लीज डील कई मायनों में महत्वपूर्ण है. यह पहला मौका है, जब किसी विमानन कंपनी ने गिफ्ट सिटी के परिसर में फाइनेंस डील फाइनल की है. इस तरह से देश के पहले इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर के लिए विमानन सेक्टर के दरवाजे खुल गए हैं. एअर इंडिया ने बताया कि उसने इस सौदे को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एआई फ्लीट सर्विसेज लिमिटेड के जरिए पूरा किया है.

एअर इंडिया पहले भी टाटा समूह का हिस्सा हुआ करती थी, लेकिन बाद में उसका राष्ट्रीयकरण हो गया था. दशकों बाद एअर इंडिया फिर से टाटा के पास लौट आई है. टाटा समूह उसके बाद एअर इंडिया का कायापलट करने का प्रयास कर रहा है. इसी लिए कंपनी ने साल की शुरुआत में रिकॉर्ड 470 वाइड-बॉडी विमानों का ऑर्डर किया था. अब फाइनेंस डील फाइनल होने के बाद एअर इंडिया को उस ऑर्डर का पहला विमान इस साल के अंत तक मिल जाने की उम्मीद है.

एअर इंडिया के रिकॉर्ड 470 नए विमानों के ऑर्डर में 6 ए350-900 विमान हैं. इस साल के अंत तक एक विमान की डिलीवरी होने के बाद बाकी के 5 विमान मार्च 2024 तक मिलने की उम्मीद है. इनके अलावा कंपनी के ऑर्डर में 34 ए350-1000 विमान, 20 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर, 10 बोइंग 777एक्स, 140 ए320 नियो और 190 बोइंग 737 मैक्स शामिल हैं.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More